पढ़ें ये खास खबर- Special story : रमज़ान से जुड़ी इन खास बातों को हर एक के लिए जानना है ज़रूरी
अपने घरों में रहते हुए ही नमाज़ और प्रार्थना करेंगे- शिवराज
सीएम शिवराज ने आज दोपहर को प्रदेश के सभी मुस्लिम समाज के लोगों को रमजान की मुबारक बाद दी। साथ ही, अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की अपील भी की कि, ‘आज के इस पवित्र दिन पर आप संकल्प लीजिए कि अपने घरों में रहते हुए नमाज़ और प्रार्थना करेंगे।’ शिवराज ने आगे लिखा कि, हम इस बात का भी संकल्प लें कि, अपनों की सुरक्षा की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करेंगे। यही खुदा और उनके बन्दों की आपकी ओर से सच्ची सेवा होगी।’
पढ़ें ये खास खबर- 24 अप्रैल से रमजान : क़ाजी ए शहर की अपील- ‘लॉकडाउन के बीच इस तरह करें इबादत’
जनतरी से जानिए सेहरी इफ्तार का सही वक़्त
इसके अलावा पूरे दिन की मालूमात कराती है जनतरी (समय सारणी) जिसके हिसाब से सूरज और चांद के निकलने और डूबने का सही वक़्त बताया जाता है, इस हिसाब से भी रोज़दार अपने रोज़ों का तय वक़्त पूरा करते हैं। लेकिन ये जनतरी कुछ दूरी के हिसाब से हदल जाती है, इसकी वजह ये है कि, ज़मीन पर हर जगह एक वक्त में सूरज की रोशनी नहीं आती, लेकिन ये जनतरी हर इलाक़े के बदले वक़्त के हिसाब से तय हो जाती है। इसी के चलते मध्य प्रदेश के हिसाब से तय वक़्त की जनतरी इस ख़बर साथ भी दी गई है, जिससे रोज़दार को रमज़ान के दिनों में हर जरूर वक्त पता चल सकेगा।