पढ़ें ये खास खबर- 500 करोड़ से बदलेगा महाकाल का कायाकल्प, देश का सबसे आधुनिक मंदिर बनाने का ये है प्लान
4.37 लाख कर्मचारियों को देनी है सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त
बता दें कि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दीवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों का सातवें वेतनमान का बकाया एरियर देने की घोषणा की थी, इसमें मिलने वाली तीसरी किश्त का 25 फीसदी दिया जाना था, दीवाली पर ये कर्मचारियों को दे भी दिया गया था, लेकिन उसमें भी सभी कर्मचारियों को एरियर का भुगतान नहीं हो सका। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार द्वारा ये कटौती कोरोना काल के चलते की थी। अब सीएम द्वारा शेष 75 फीसदी एरियर जल्द से जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि, बकाया भुगतान बजट आने के बाद ही हो पाएगा। प्रदेश के 4.37 लाख कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की एरियर की तीसरी किश्त दी जानी है।
पढ़ें ये खास खबर- जंगल में इस हाल में मिला युवक का शव, पुलिस ने 3 संदिग्धों से पूछताछ की तो हुआ खुलासा
जल्द शुरु होंगी सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया- शिवराज
सीएम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, मेरे नौजवान बेटे-बेटियों,रोजगार मेले हर महीने लगाएंगे और रोजगार देने की कोशिश करते जाएंगे। सरकारी नौकरियों में भर्ती पर प्रतिबंध था, जिसे सरकार द्वारा हटा दिया गया है। पुलिस भर्ती भी चालू हो गई हैं, बाकी विभागों में भी व्यवस्था के अनुरूप भर्ती होंगी। वहीं, सरकार प्राइवेट रोजगार के प्रबंध भी कर रही है।
जंगल में मिला युवक का शव – video