भोपाल

अधिकारियों की बैठक में एक्शन मोड में दिखे शिवराज, पूछे अहम सवाल, दिए जरूरी निर्देश

सीएम शिवराज ने सोमवार को मंत्रालय में प्रदेश के अधिकारियों से संबंधित विभागों के आधार पर बैठक ली। यहां सीएम ने संभंधित विभागों के आधार पर कई महत्वपूर्ण सवाल किये तो वहीं, जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

भोपालJan 03, 2022 / 08:59 pm

Faiz

अधिकारियों की बैठक में एक्शन मोड में दिखे शिवराज, पूछे अहम सवाल, दिए जरूरी निर्देश

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मंत्रालय में प्रदेश के अधिकारियों से संबंधित विभागों के आधार पर बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री का अफसरों के साथ सख्त अंदाज देखने को मिला। यहां सीएम ने अधिकारियों को संबंधित विभाग की व्यवस्थाओं को सुचारू तौर पर संचालित करने के लिए जरूरी निर्देश तो दिये ही साथ ही कई अहम सवाल भी किये। आइये जानते हैं मुख्यमंत्री ने विभागस्तर पर अधिकारियों से क्या क्या सवाल किये।


गृह विभाग की बैठक में शिवराज ने पूछे महत्वपूर्ण सवाल

– सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स में 16 इंडिकेटर गृह विभाग से संबधित हैं, इनकी रेटिंग इतनी कम क्यों है? इसके सुधार के प्रयास कब किये जाएंगे?

– जिले की रैंकिंग की गई या नहीं, क्या स्टेटस है?

– PHQ में पदस्थ IPS ऑफिसर कितना मैदानी दौरा करते हैं? ब्यौरा रखें। वरिष्ठ अधिकारी चेक करें इसकी टूर डायरी चेक करें।

– मैदानी अधिकारियों की कानून संबंधी ट्रेनिंग कब से नहीं हुई?

– अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्राइम घटाने एवं सुलझाने हेतु फॉरेंसिक साइंस का प्रभावी इस्तेमाल किया जाता है। हमने इससे कितना लाभ लिया?

– अभी तक विभाग द्वारा कितने जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है?

– ई-ऑफिस व केंद्रीकृत डाक व्यवस्था, आईटी दक्षता का प्रशिक्षण, महिला ऊर्जा डेस्क, साइबर सुरक्षा और एंटी हुमन ट्रैफिकिंग सेल की क्या स्थिति है?

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता की हत्या : धारदार हथियार से रेता गला, लहूलुहान हालत में कमरे में मिला शव


श्रम विभाग के अधिकारियों से सीएम की बैठक

इसके बाद हुई श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां उन्हें कई अहम बिंदुओं की जानकारी दी तो वहीं, कई अहम सवाल भी किये। आइये जानते हैं क्या हैं वो बिंदू और क्या हैं सवाल-


श्रम विभाग की बैठक में इन बिन्दुओं पर दिये सीएम ने निर्देश

– संबल योजना की फिर से पैकेजिंग करनी है, संख्या, नाम जोड़ना, घटाना कई समस्याएं दूर करें।

– हमारा प्रयास है कि, जो अनावश्यक लोग जुड़ें हैं, उन्हें हम हटाएं। जो जरुरतमंद हितग्राही हैं, उनकी चिंता करें।

– नए वित्तीय वर्ष में हमें संबल योजना की रिपैकेजिंग करके शुरू करनी है।

– ये मेरी अंतरात्मा से निकली हुई योजना है, इसे पिछली सरकार ने बंद कर दिया था।

– श्रमोदय विद्यालय कैसे चल रहे हैं, ये मेरी बहुत महत्वाकांक्षी योजना थी। इसमें हमने तय किया था कि, इसमें हमारे मजदूरों के सभी जातियों के बच्चे पढ़ें। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में यह स्कूल संचालित हैं।

– लेबर के लिए मध्य प्रदेश ने ये स्कूल बनाये हैं, ये उस स्तर पर चलें कि, देश में उदाहरण बन सकें।

– इन स्कूलों के स्तर को हम ऐसा कर दें कि, लोग इन स्कूलों का उदाहरण दें।

– सुपर-30 की तरह आईटीआई चलें, वैसे ही बच्चे पढ़कर निकलें।

– मध्य प्रदेश ने राजस्थान से पहले श्रम कानूनों में संशोधन किया।

– प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का प्रचार-प्रसार करना चाहिए, इंडस्ट्री और लेबर विभाग इस संबंध में आपस में चर्चा करें।


श्रम विभाग की बैठक में सीएम ने पूछे महत्वपूर्ण सवाल

-संबल योजना की रिपैकेजिंग के लिए क्या तैयारी है?

– श्रमोदय विद्यालय कैसे चल रहे हैं? उनकी शिक्षा की गुणवत्ता कैसी है? क्या उसे देश में मॉडल की तरह पेश कर सकते हैं?

– अन्य राज्यों में क्या श्रम विभाग की अच्छी कार्यप्रणाली के बेंच-मार्किंग क्यों नहीं किया गया?

– क्या इंडस्ट्री और लेबर विभाग आपस में चर्चा कर रहे हैं?

 

यह भी पढ़ें- सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, लॉज में आपत्तिजनक हालत में पकड़ाईं 5 महिलाएं और 5 पुरुष


आध्यात्मिक विभाग से सीएम की बैठक

मध्य प्रदेश के आध्यात्मिक विभाग के अधिकारियों से बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां उन्हें कई अहम बिंदुओं की जानकारी दी तो वहीं, कई अहम सवाल भी किये। आइये जानते हैं क्या हैं वो बिंदू और क्या हैं सवाल-


आध्यात्मिक विभाग की बैठक के बिंदु

– नर्मदा जयंती एवं शिवरात्रि पर लगने वाले मेले एवं उत्सव व्यवस्थित तरीके से हों।

– नर्मदा तट के जिलों के कलेक्टर्स को जोड़कर एक नया मॉडल बनाएं।

– जो भी आयोजन हो वो जन सहयोग से हों

– वैदिक जीवन पद्धति मॉडल बनाएं। इसमें संतों का मार्गदर्शन लें।

– शिवरात्रि पर लगने वाले मेलों को चिन्हित करें और आवश्यक व्यवस्था करें।

– कोविड कम होने पर तीर्थदर्शन योजना को शुरू करेंगे।

– आनंद केन्द्र और अधिक कैसे प्रभावी हो सकते हैं, इसका प्रयास करें, इन्हें सीमित न रखें।

– प्रदेशभर में 14 से 28 जनवरी तक होंगे आनंद उत्सव।

– महाकाल मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार काशी विश्वनाथ कोरिडोर की तरह हो।

-छोटे-छोटे मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए भी प्रयास करें।


आध्यात्मिक विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री ने पूछे महत्वपूर्ण सवाल

– आनंदम केंद्रों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर क्या प्रयास किए जा रहे हैं?

– मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिये क्या प्रयास किये जा रहे हैं?

 

यह भी पढ़ें- रतलाम की बेटी का कमाल, एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर बाधा दौड़ में जीता गोल्ड

 

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के साथ सीएम की बैठक

खेल एवं युवा कल्याण के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां उन्हें कई अहम बिंदुओं की जानकारी दी तो वहीं, कई अहम सवाल भी किये। आइये जानते हैं क्या हैं वो बिंदू और क्या हैं सवाल-


खेल एवं युवा कल्याण की बैठक में सीएम ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

– खेलों में कैडर रिव्यू करिए, प्रपोजल बनाएं, जो आवश्यक होगा वो हम करेंगे।

– खेल और योग के शिक्षकों की नियुक्ति करें।

– खेल और योग का शिक्षक हर विद्यालय में हों।

– रूरल डेवलपमेंट के साथ मिलकर फिज़िकल स्पोर्ट्स को बढ़ाएं।

– पहले अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करें।

– अलग-अलग जिलों में कहां कितने अधूरे कार्य शेष हैं, इसकी सूची मुझे दें।

– खेल में भी योग्यता के आधार पर जॉब हो, जो मेडल प्राप्त हैं, उन खिलाड़ियों को वरीयता दी जाए।

– अन्य राज्यों का अध्ययन कीजिए, कैसे खेल को अच्छा कर सकते हैं। ताकि खेल कोटे से रोजगार उपलब्ध हो सके।

– खेल अधिकारी के लिए जो खेल जानता हो, उसकी नियुक्ति हो तो खेलों में मध्य प्रदेश आगे बढ़ेगा।

– खेल के आधार और खिलाड़ी के योगदान पर महत्त्व देते हुए रोजगार मिले।

– मां तुझे प्रणाम योजना फिर शुरू करें।

– सभी जिलों में अधूरे कामों की जानकारी दें।

– जितनी अधूरी संरचनाएं हैं, उनकी सूची बनाएं, अगले साल तक सबको पूरा करना होगा।

– आनंद विभाग के साथ मिलकर आनंद उत्सव पर विचार करें।

– स्कूल विभाग और खेल विभाग कॉर्डिनेट करे।

– खेल को जन आंदोलन बनाना है।


खेल एवं युवा कल्याण से सीएम किये सवाल

– गांव स्तर पर खेलकूंद को बढ़ावा देने के लिए क्या योजना है?

– पीपीपी के प्रोजेक्ट्स को लॉंच करने की क्या योजना है?

– खेलों को जन आंदोलन बनाने के लिए क्या प्रयास किए जा सकते हैं?

 

यह भी पढ़ें- फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक पर विक्की और सारा के घूमने का मामला, विवाद में गृहमंत्री की एंट्री

 

वन विभाग के साथ सीएम की बैठक

वन विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां उन्हें कई अहम बिंदुओं की जानकारी दी तो वहीं, कई अहम सवाल भी किये। आइये जानते हैं क्या हैं वो बिंदू और क्या हैं सवाल-


वन विभाग के अधिकारियों को सीएम के दिशा निर्देश

– वनोंपज का जो भी समर्थन मूल्य हमने घोषित किया है, उसके अनुसार खरीदी भी करें।

– प्रदेश में बाघों की संख्या को गंभीरता से लें।

– बांस का उत्पादन जितना बढ़ जाए, उतना रोजगार भी बढ़ेगा और लकड़ी का आवश्यकता कम होगी।

– सघन वन क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

– कैंपा निधि का उपयोग ठीक ढंग से हो, मंत्री भी इस पर ध्यान दें।

– बफर में सफर एक अच्छा प्रयोग हुआ है, उससे रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

– देवारण्य योजना हमारी महत्वाकांक्षी योजना है, इसपर अच्छा काम हो।

– वन ग्रामों को जल्द ही राजस्व ग्रामों में लाना है।

– वन पर्यटन के कंसेप्ट को आगे बढ़ाएं।

– होशंगाबाद और बैतूल को मिलाकर एक वन पर्यटन का एक सर्किट बने।

– लंबित लाभांश का भुगतान जल्द से जल्द हो।

– नेशनल पार्क में ट्रेकिंग को बढ़ावा देना है।

– रिवेन्यू और वन विभाग के विवादों का निपटारा जल्द से जल्द करें।


वन विभाग की बैठक में सीएम ने पूछे महत्वपूर्ण सवाल

– अन्य निर्माण विभागों से परियोजनाओं का फॉरेस्ट क्लियरेंस करने में समय क्यों लगता है?

– पर्यटन विभाग से मिलकर नेचर टूरिज्म पर अब तक क्या किया?

– PESA कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर क्या रणनीति तैयार की है?

– नेशनल पार्क एव अन्य वनों की ट्रेकिंग हेतू क्या योजना है?

– अंतरराष्ट्रीय मेप पर मध्य प्रदेश के वन को लाने के लिए अबतक क्या प्रयास किए गए हैं?

 

यह भी पढ़ें- चपरासी और ड्राइवर के 25 पद पर निकली भर्ती, इंटर्व्यू देने पहुंचे 9500 लोग, पोस्ट ग्रेजुएट भी लाइन में लगे

 

वाणिज्य कर विभाग से सीएम के अहम सवाल

इसके बाद वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कई अहम सवाल पूछे गए, जानिए उन महत्वपूर्ण सवालों के बारे में-

– अवैध शराब की बिक्री रोकने क्या प्रयास किए जा रहे हैं?

– छोटे व्यवसायी जो जीएसटी के दायरे में आते हैं, वो भी समय से आईटी रिटर्न करें, इसे लेकर उनमें कैसे जागरूकता लाई जा सकती है?

– कर संबंधी विवादों का समाधान क्या तय सीमा में हो रहा है?

– सबसे कम रेवेन्यू कहां से मिल रहा है और सबसे ज्यादा रेवेन्यू कहां से आ रहा है? इसे चिन्हित करें।

– कर सुधार के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं?

– क्या विभाग व्यापार, उद्योग और उपभोक्ताओं के संघों के साथ कराधान नीतियों और प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रहा है?

– रेवेन्यू बढ़ाने क्या-क्या प्रयास किए जा रहे हैं?

 

 

स्कूलों में बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर दिखा उत्साह, वैक्सीन के लिए लगी लंबी कतारें – देखें Video

Hindi News / Bhopal / अधिकारियों की बैठक में एक्शन मोड में दिखे शिवराज, पूछे अहम सवाल, दिए जरूरी निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.