राजधानी भोपाल के रवींद्र नाथ टैगोर हंसध्वनि सभागार भवन में रविवार को महाविद्यालय एवं विद्यालयीन बालिकाओं के सम्मान एवं संवाद समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने छात्राओं को सेनिटरी पैड के लिए उनके खातों में पैसे डाले। 19 लाख से ज्यादा छात्राओं के बैंक खातों में 57 करोड़ से ज्यादा की राशि डाली गई।
यह भी पढ़ें : Breaking – एमपी में बड़ा हादसा, एयरक्राफ्ट क्रेश, इंजन फेल होने से हुआ हादसा सीएम डॉ. मोहन यादव ने यहां छात्राओं से राखी भी बंधवाई। खास बात यह है कि स्कूल और कॉलेज की छात्राओं के इस अहम कार्यक्रम में विभागीय मंत्री ही गैरहाजिर थे। सीएम के कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार नहीं पहुंचे।
गौरतलब है कि कार्यक्रम के लिए छपे आमंत्रण पत्र में भी बतौर विभागीय मंत्री स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के नाम लिखे हुए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम डॉ. मोहन यादव तय वक्त पर पहुंच गए पर दोनों मंत्री नहीं आए।
यह भी पढ़ें : जल्द बढ़ेगी लाड़ली बहना योजना की राशि, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम से राज्य के वरिष्ठ और विभागीय मंत्रियों द्वारा दूरी बनाने पर कांग्रेस नेता उमंग सिंगार ने ट्वीट भी किया जिससे राजनैतिक क्षेत्रों में हलचल मच गई। उन्होंने इस घटना पर चुटकी लेते हुए कहा-कुछ तो गड़बड़ है…
उमंग सिंगार का ट्वीट
आज भोपाल में स्कूल कालेजों की छात्राओं का कार्यक्रम रविन्द्र भवन में हुआ, इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार नहीं पहुंचे।
@DrMohanYadav51 कुछ तो गड़बड़ है…
आज भोपाल में स्कूल कालेजों की छात्राओं का कार्यक्रम रविन्द्र भवन में हुआ, इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार नहीं पहुंचे।
@DrMohanYadav51 कुछ तो गड़बड़ है…