भोपाल

सीएम को राखी बांधनेवाली बहनें निहाल हुईं, गिफ्ट में साड़ी के साथ मिला हजारों का लिफाफा

CM Mohan Yadav Rakshabandhan राखी बांधनेवाली महिला प्रतिनिधियों को सीएम मोहन यादव की ओर से एक साड़ी व श्रंगार सामग्री भी भेंट की गई।

भोपालAug 14, 2024 / 08:23 pm

deepak deewan

CM Mohan Yadav Rakshabandhan Ladli Behna Yojana

CM Mohan Yadav Rakshabandhan Ladli Behna Yojana बहन का प्यार तो अनमोल होता है, उसे पैसों से कैसे तोला जाए पर भाई भी भला कहां मानते हैं! रक्षाबंधन पर हर भाई अपनी बहनों को पसंदीदा तोहफा देते आए हैं। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव भी अपना यह फर्ज निभा रहे हैं। इस बार रक्षाबंधन पर राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना में राखी के शगुन के तौर पर 250 रुपए अतिरिक्त दिए और गैस सिलेंडर भी महज 450 रुपए में दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेशभर में रक्षाबंधन उत्सव मनाए जा रहे हैं जहां सीएम मोहन यादव बहनों से राखी बंधवाते हैं। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम को राखी बांधने आई बहनों को राखी का शगुन भी दिया गया।
सोमवार के दिन यानि 12 अगस्त को सीएम हाउस पर भव्य रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर की महिला जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। यहां राज्यभर से बड़ी संख्या में महिलाएं आईं जिनके लिए सीएम मोहन यादव ने कई हितकारी घोषणाएं भी कीं।
यह भी पढ़ें : Breaking- एमपी में फिर गिरी ट्रेन , ट्रेक पर ही पलटे चार डिब्बे, रेल हादसे के बाद बंद हुआ आवागमन

राज्यभर से आईं इन महिला जनप्रतिनिधियों के आने-जाने, रुकने, खान-पान आदि का खर्च भी सरकार ने ही उठाया। प्रदेश के सभी नगर निकायों की महिला अध्यक्षों, पार्षदों से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाकायदा सहमति पत्र लिए गए थे।
भाई बहन के प्रेम के इस त्योहार का उत्सव सीएम हाउस में बहुत भव्य और गरिमापूर्वक मनाया गया। रक्षाबंधन उत्सव में कई बहनों ने सीएम मोहन यादव को राखी भी बांधी थी। कार्यक्रम में आई सभी महिला जनप्रतिनिधियों को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में सीएम मोहन यादव ने यादगार भेंट देकर मानो उन्हें निहाल कर दिया।
यह भी पढ़ें : कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल को क्यों नहीं मिले बड़े जिले, ट्वीट ने मचाई हलचल

इस कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति देनेवाली प्रदेश की सभी महिला जनप्रतिनिधियों को राखी के मौके पर गिफ्ट के रूप में हजारों रुपए का लिफाफा दिया गया। कई स्थानों पर नगर निकायों में महिला अध्यक्षों, पार्षदों को आने-जाने के खर्च के रूप में हजारों रुपए का पैट्रोल-डीजल का खर्च दिया। इतना ही नहीं, राखी बांधनेवाली महिला प्रतिनिधियों को सीएम मोहन यादव की ओर से एक साड़ी व श्रंगार सामग्री भी भेंट की गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / सीएम को राखी बांधनेवाली बहनें निहाल हुईं, गिफ्ट में साड़ी के साथ मिला हजारों का लिफाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.