भोपाल

उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क में जापान का बड़ा निवेश, बदल जाएगी धार्मिक नगरी की तस्वीर

CM Mohan Yadav Japan Tour: जापान के चार दिवसीय दौरे पर हैं सीएम मोहन यादव, आज तीसरा दिन, दूसरे दिन उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए आया बड़ा निवेश…

भोपालJan 30, 2025 / 11:33 am

Sanjana Kumar

CM Mohan Yadav Japan Tour

CM Mohan Yadav Japan Tour: जापान के चार दिवसीय दौरे पर हैं सीएम मोहन यादव.

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव जापान के चार दिवसीय दौरे पर हैं। आज गुरुवार को जापान में उनके दौरे का तीसरा दिन है। एमपी में औद्योगिक निवेश के लिए जापान पहुंचे सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में सीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा है, कि मैं युवाओं के लिए औद्योगिक निवेश लेने जापान की यात्रा पर आया हूं।

जापान में सीएम मोहन यादव का दूसरा दिन, उज्जैन में आया निवेश

जापानी तकनीक से मप्र के औद्योगिक, आइटी, हेल्थ, एजुकेशन के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे। उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क में जापान से बड़ा निवेश आएगा। जापान यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए वहां के विदेश मंत्री, पर्यटन मंत्री, निवेशकों, जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन, जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी से चर्चा की। उन्हें फरवरी में होने वाले जीआइएस का न्योता दिया।
सीएम ने टोक्यो में एएनडी मेडिकल कंपनी के निदेशक डाइकी अराई से मप्र में चिकित्सा उपकरण निर्माण पर चर्चा की। उज्जैन में बन रहे मेडिकल व फार्मास्यूटिकल पार्क को निवेशकों के लिए बेहतर बताया। एएनडी निदेशक ने मप्र में निर्माण इकाई इस वर्ष अंत तक शुरू करने की बात कही।

जीका हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में करें निवेश

सीएम ने जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (जीका) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट शोहई हारा को एमपी में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में निवेश का न्योता दिया। जीका की मदद से औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स हब, नर्मदा-चंबल के जलग्रहण क्षेत्र के संरक्षण, युवाओं के कौशल विकास के लिए जापानी ट्रेनिंग मॉडल अपनाने की बात कही। सीएम ने ब्रिजस्टोन कंपनी के मुख्यालय का दौरा कर जीआइएस का न्योता दिया।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का बॉलीवुड में डेब्यू, इस डायरेक्टर ने किया साइन

ये भी पढ़ें: सौरभ, चेतन, शरद से 7 घंटे पूछताछ, नहीं खा रहे खाना, 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश से झाड़ा पल्ला

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क में जापान का बड़ा निवेश, बदल जाएगी धार्मिक नगरी की तस्वीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.