सीएम ने किंग्स क्रॉस रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। यह प्रोजेक्ट सस्टेनेबल शहरी पुनर्विकास, हेरिटेज संरक्षण और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का नायाब नमूना है। इसका अनुभव एमपी में भी अनुपयोगी जमीन के अच्छे उपयोग में काम आ सकता है। जैसे इंदौर की हुकुमचंद मिल की जमीन को आर्थिक विकास, सांस्कृतिक महāव, नागरिकों के लिए उपयोगी सुविधाओं के लिए उपयोग किया जा सकता है।
शुरुआत लंदन से
सीएम ने कहा कि औद्योगिक विकास मप्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उज्जैन, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर और सागर जैसे शहरों में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से प्रदेश में निवेश को लेकर सकारात्मक परिणाम मिले हैं। सीएम ने कहा कि हम अब राष्ट्रीय स्तर से आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों को प्रदेश के विकास से जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत लंदन से हो रही है।प्रवासी भारतीयों ने किया स्वागत
भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी और प्रवासी भारतीयों ने सीएम का स्वागत किया। सीएम फरवरी में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए यूके और जर्मनी प्रवास पर हैं। छह दिवसीय प्रवास के दौरान वे उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें मप्र आने का न्योता देंगे। सीएम के साथ अधिकारियों का उच्च स्तरीय दल भी विदेश प्रवास पर है।भारत-ब्रिटेन का संबंध है अब लिविंग-ब्रिज
सीएम ने ब्रिटिश सांसदों के साथ दोपहर भोज के दौरान पीएम मोदी के विजन का उल्लेख कर कहा कि भारत-ब्रिटेन संबंध अब लिविंग-ब्रिज हैं। पीएम के विजन में भारतब्रिटेन की साझेदारी टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और नॉलेज-पार्टनरशिप पर केंद्रित है। सीएम ने सांसदों को बताया कि मप्र में कृषि-व्यवसाय, ऑटोमोबाइल एवं ऑटो-कंपोनेंट, फार्मास्युटिकल और आइटी सेक्टर में निवेश औऱ विकास की विशेष क्षमताएं मौजूद हैं। सांसदों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उम्मीद जताई कि संवाद से भारत-ब्रिटेन के बीच नई साझेदारी की ऐतिहासिक शुरुआत होगी।आज करेंगे वन-टूवन मुलाकात
फ्रेंड्स ऑफ मप्र यूके चैह्रश्वटर ग्रुप के सदस्य और एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट के फाउंडर आबिद फारूकी ने लंदन से फोन पर पत्रिका को बताया कि सोमवार को भारतीय समयानुसार रात करीब 11.30 बजे सीएम प्रवासी भारतीयों की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुए। करीब 400 प्रवासी भारतीयों ने शिरकत की। मंगलवार रात चुनिंदा इन्वेस्टर्स मिलेंगे। इनमें फारूकी भी शामिल हैं। वन-टू-वन मुलाकात में वे भोपाल में आइटी कंपनी सेटअप के प्रस्ताव सहित भोपाल से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर चर्चा करेंगे।