भोपाल

नये जिलों में 43-43 करोड़ से बनेंगे कल्क्ट्रेट भवन, अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा चित्रकूट

सीएम ने ग्वालियर -चंबल, रीवा, शहडोल संभाग की बैठक में दिए निर्देश, जेसी मिल के भुगतान का स्टेटस पूछा, अधिकारियों ने कहा-कोर्ट केस चल रहा…

भोपालDec 31, 2024 / 12:56 pm

Sanjana Kumar

CM Mohan Yadav: विधानसभावार मास्टर प्लान बनेगा। इस आधार पर विकास कार्य होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को यह निर्देश दिए। वह ग्वालियर-चंबल, रीवा, शहडोल संभाग में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा क र रहे थे। ग्वालियर संभाग की समीक्षा की के दौरान मुयमंत्री ने जेसी मिल मजूदरों के भुगतान का स्टेटस पूछा। कहा कि मजदूरों के भुगतान अटके हुए हैं, इसको लेकर अधिकारियों ने कहा कि कोर्ट में के स चल रहा है।
इनका भुगतान क राने के लिए उद्योग विभाग व राजस्व विभाग प्रयास क रेगा। दोनों ही विभाग अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर भुगतान कराने कार्रवाई करेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने शहर में सफाई कर्मियों की कमी बताई। सफाई मित्र तैनात करने की मांग की।

यातायात को लेकर क्या है प्लानिंग- सीएम

सीएम यादव ने पूछा यातायात को लेकर क्या प्लानिंग है। इस पर संभागायुक्त मनोज खत्री ने बताया कि यातायात के संसाधनों के विस्तार और सुधार के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कि या जा रहा है। बैठक में सीएम ने विधायकों को नसीहत देते हुए क हा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित होकर काम करें। जनता के काम समय पर हों।

पहले जिलेवार समीक्षा, फिर विधायकों, फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सुनें

संभाग स्तरीय बैठकों में जनप्रतिनिधियों को बात रखने का समय नहीं मिल पाता है इसलिए सभी संभागों के प्रभारी अपर मुख्य सचिव पहले जिलेवार समीक्षा करें, सभी विधायकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बात और सुझाव सुनें, इसके बाद ही संभाग स्तर की बैठक में समन्वित रूप से लंबित निर्माण कार्यों की समीक्षा करें। सीधी जिले की गोंड सिंचाई परियोजना का निर्माण जल्द पूरा क रें। सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन कार्य की पूर्णता में आ रहे अवरोध दूर करें।

मैहर और मऊगंज में 43-43 करोड़ से नए कलेक्ट्रेट भवन

मैहर एवं मऊ गंज में 43-43 करोड़ से नए कलेक्ट्रेट भवन बनाए। जन-प्रतिनिधियों की मांग पर कहा कि सिंगरौली जिले के चितरंगी में शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर संस्कृत, समाज शास्त्र एवं गृह विज्ञान आदि संकायों तथा इसी कॉलेज में स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी साहित्य, समाज शास्त्र, भूगोल, संस्कृत, राजनीति शास्त्र एवं इतिहास संकाय का भी संचालन क रें। चित्रकूट का अयोध्या की तर्ज पर विकास क रने में तेजी लाएं।
प्रभारी अपर मुख्य सचिव ने बताया कि नगर परिषद द्वारा 60 करोड़, हाउसिंग बोर्ड द्वारा 88 करोड़ के विकास प्रस्ताव शासन को भेजे हैं। मैहर में मां शारदा लोक के निर्माण की तैयारी तेज क रें। जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर प्रभारी अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई 7 को बैठक करेंगे।

ग्वालियर-चंबल संभाग की बैठक: गो-वंश विहार शब्द का करें उपयोग

सभी विधायक और अधिकारी सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ प्रभावितों तक पहुंचाएं। ग्वालियर के जेसी मिल्स के मजदूरों का लंबित भुगतान कराने की प्रक्रि या तेज करें। गुना के राघौगढ़ क्षेत्र में बोरवेल में बच्चा गिरने व उसकी मौत वाली घटना के संबंध में गुना कलेक्टर को कहा कि घटना दु:खद है। सभी कलेक्टर तय क रें कि ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो।
खुले बोरवेल को बंद कराने के लिए कड़ी कार्रवाई करें। गो-अभयारण्य के स्थान पर गो-वंश विहार शब्द का उपयोग करें। नगर पालिका एवं निगम क्षेत्र में छोटी गो-शालाओं का प्रबंधन करें। बड़ी गो-शालाओं के प्रबंधन की व्यवस्था सरकार करेगी। ग्वालियर संभाग के जनप्रतिनिधियों ने कई मांगें रखीं। सीएम ने कहा कि संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल 8 को बैठक करेंगे। सभी जनप्रतिनिधि मांग-पत्र सौंप दें। सरकार ठोस निर्णय लेगी।

अयोध्या की तर्ज पर होगा चित्रकूट का विकास

चित्रकूट नगर परिषद ने 60 करोड़ रुपए और हाउसिंग बोर्ड ने 88 करोड़ रुपए का विकास प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार चित्रकूट को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करना चाहती है।

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ के सौरभ शर्मा का गुजरात कनेक्शन, पत्रिका पड़ताल में बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें: आज नहीं भरा रिटर्न तो, कल से एक-एक दिन के हिसाब से लगेगी पैनल्टी


संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / नये जिलों में 43-43 करोड़ से बनेंगे कल्क्ट्रेट भवन, अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा चित्रकूट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.