bell-icon-header
भोपाल

सीएम का बड़ा ऐलान, एमपी के हर जिले में बनेगा विशाल स्टेडियम, यहीं से हेलिकॉप्टर भी उड़ेंगे

CM Mohan Yadav gave instructions to build stadium and helipad in every district of MP मध्यप्रदेश में खेल के क्षेत्र में क्रांति लाने की कवायद की जा रही है।

भोपालSep 18, 2024 / 08:02 pm

deepak deewan

CM Mohan Yadav gave instructions to build stadium and helipad in every district of MP

CM Mohan Yadav gave instructions to build stadium and helipad in every district of MP मध्यप्रदेश में खेल के क्षेत्र में क्रांति लाने की कवायद की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इसके लिए कई अहम घोषणाएं कीं। सीएम ने बताया कि प्रदेश में मलखंब और जिम्नास्टिक को प्रोत्साहित करने के लिए उज्जैन में दोनों के लिए अलग अलग अकादमी बनाई जाएंगी। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पर्यटन और वन के साथ जोड़कर स्पोर्ट्स एडवेंचर के रूप में मुख्य खेलों में शामिल करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि एमपी के हर जिले में बड़े स्टेडियम बनाए जाएं जहां से हेलिकॉप्टर भी उड़ सकें।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज घाटे, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और संचालक रवि कुमार गुप्ता की उपस्थिति में सीएम मोहन यादव ने विभाग की समीक्षा की। मंत्रालय में हुई इस बैठक में उन्होंने काठियावाड़ी घोड़े को ज्यादा श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि हम इन घोड़ों को शामिल कर घुड़सवारी में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : दो राज्यों को जोड़नेवाले हाईवे पर ट्रैफिक बंद, 960 करोड़ का एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज टूटा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों से प्रदेश में खेल सुविधाओं की विस्तार की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में इतना बड़ा स्टेडियम बनाएं कि उसमें एक हेलीपेड भी हो। स्टेडियम से ही हेलिकॉप्टर भी उड़ान भर सके।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओलिंपिक और एशियन गेम्स पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी के पद पर नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट में प्रस्तुत करने को भी कहा। उन्होंने कैलेंडर बनाकर खेल समारोह का आयोजन करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा में कमलनाथ का बचाखुचा रसूख भी ध्वस्त! बीजेपी ही नहीं, गोंडवाना से भी पिछड़ी पार्टी

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि घुड़सवारी और शूटिंग में एमपी की परफार्मेंस अच्छी है। यहां की खेल अकादमी श्रेष्ठ अकादमियों में है। अकादमी में घुड़सवारी की प्रेक्टिस के लिए 32 घोड़े हैं।

Hindi News / Bhopal / सीएम का बड़ा ऐलान, एमपी के हर जिले में बनेगा विशाल स्टेडियम, यहीं से हेलिकॉप्टर भी उड़ेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.