भोपाल

तीन टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह जिला! 4 सितंबर को सीएम मोहन यादव कर सकते हैं ऐलान

Sagar bina district दो दिन बाद क्या एमपी का एक जिला तीन टुकड़ों में बंट जाएगा! प्रदेशभर में राजनैतिक और प्रशासनिक हल्कों में यह सवाल उठ रहा है।

भोपालSep 02, 2024 / 09:23 pm

deepak deewan

Sagar bina district

CM Mohan Yadav can announce to make Bina a district On 4 September दो दिन बाद क्या एमपी का एक जिला तीन टुकड़ों में बंट जाएगा! प्रदेशभर में राजनैतिक और प्रशासनिक हल्कों में यह सवाल उठ रहा है। मध्यप्रदेश के सागर जिले को बांटने की यह मांग सालों पुरानी है। सागर संभागीय मुख्यालय भी है। सागर जिले में 12 तहसीलें हैं जिनमें से दो बीना और खुरई बड़ी भी हैं और बहुत विकसित भी। इन्हीं दो तहसीलों को जिला बनाने की मांग फिर बलवती हो गई है। सीएम मोहन यादव का 4 सितंबर को बीना का दौरा प्रस्तावित है और चर्चा है कि यहां वे सागर जिले को बांटने की घोषणा कर सकते हैं।
बीना को बीपीसीएल रिफाइनरी के लिए देशभर में जाना जाता है। यहां 49000 करोड़ का पेट्रोकेमिकल प्लांट भी बन रहा है।
इतना ही नहीं, बीना में रेलवे जंक्शन के साथ, जेपी थर्मल पावर प्लांट, पावर ग्रिड भी है।
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी के सालों पुराने साथी हैं मोहन यादव, फोटो ने उगला गहरा राज…

यह भी पढ़ें : कर्मचारियों के रिटायरमेंट पर कोर्ट का बड़ा फैसला, आधी सेलरी देने का आदेश दिया
कुछ ऐसा ही मामला खुरई तहसील का भी है। प्रदेश की सबसे उन्नत तहसीलों में शुमार खुरई को राज्य में सत्ताधारी बीजेपी का गढ़ भी माना है। कांग्रेस के स्थानीय नेता भी खुरई को जिला बनाने की मांग उठाते रहे हैं। अनुकूल भौगोलिक और आर्थिक स्थिति, पर्याप्त संसाधन और ताकतवर नेतृत्व के बलबूते यह तहसील भी जिला बनने का हक जता रही है।
बीना और खुरई के लोग तथा राजनेता अपनी तहसीलों को जिलों के रूप में देखने के लिए बेताब हैं। इसके लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। बीना को जिला बनाने की मांग चार दशक पुरानी है। शहर के गांधी चौराहे पर करीब 48 दिनों से इस मांग के समर्थन में क्रमिक धरना चल रहा है।
सागर की खुरई तहसील को भी जिला बनाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। इस मांग के समर्थन में जहां धरना दिया जा रहा है वहीं 3 सितंबर को खुरई बंद का भी आह्वान किया गया है।
यह भी पढ़ें :छिंदवाड़ा में फिर बढ़ी हलचल, कमलनाथ और नकुलनाथ ने लिया बड़ा फैसला, 4 सितंबर को बुलाई बैठक

यह भी पढ़ें : एमपी में बीच से कटकर अलग हो गए डिब्बे, बोगियों को छोड़कर धड़धड़ाते हुए आगे निकल गई ट्रेन
खुरई सागर जिले की सबसे पुरानी तहसील है। पहली बार सन 1965 में इसे जिला बनाने की मांग उठी थी और तब से यहां के लोग जिला मुख्यालय का इंतजार कर रहे हैं। इस मांग के समर्थन में सिर्फ सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेता ही नहीं हैं। तहसील के सभी व्यापारी और आम जन भी खुरई को जिला बनाने के लिए समर्थन में आगे आकर खड़े हो रहे हैं।
राजधानी भोपाल के प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि देर-सबेर सागर का बंटना तय है। ऐसे में 4 सितंबर को बीना में सीएम डॉ. मोहन यादव बीना को जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं। खास बात यह है कि यहां की विधायक निर्मला सप्रे भी बीना को जिला बनाने की मांग करते हुए ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई थीं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार बीना को तो जिला बनाया जा सकता है पर खुरई का मामला अभी अटक सकता है।

Hindi News / Bhopal / तीन टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह जिला! 4 सितंबर को सीएम मोहन यादव कर सकते हैं ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.