भोपाल

UK-Germany से 78 हजार करोड़ का निवेश लाए सीएम, लौटते ही किया बड़ा ऐलान

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 6 दिवसीय विदेश यात्रा से लौटने के बाद सीएम खुश, कर दी बड़ी घोषणा, 100 करोड़ के निवेश से एमपी की सड़कों पर दौड़ेंगी ई-बसें…

भोपालDec 01, 2024 / 08:52 am

Sanjana Kumar

निवेश की जानकारी देते खिलखिला पड़े सीएम डॉ. मोहन यादव, साथ में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री तुलसी सिलावट।

मोहन सरकार ने दुनियाभर के उद्योगपतियों को रिझाने के लिए यूके और जर्मनी में नई पहल की है। वहां के उद्योगपतियों से कहा, यदि आप पूंजी निवेश करने में सक्षम नहीं हैं तो मप्र के उद्योगपतियों और सरकार के साथ तकनीक और नवाचार साझा करें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 6 दिवसीय विदेश यात्रा से लौटने के बाद सीएम आवास पर पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कही।
वे यूके और जर्मनी से 78 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव लेकर लौटे हैं। यूके से 60 हजार करोड़ तो जर्मनी से 18 हजार करोड़ के प्रस्ताव हैं। सीएम ने बताया, जो उद्योगपति मैन पावर की कमी से जूझ रहे हैं, एमपी का न्योता उन्हें इस शर्त पर दिया है कि वे हमारे युवाओं को अपने औद्योगिक समूहों में अच्छे मानदेय पर नौकरी देंगे।
इसके बदले सरकार उन्हें सहयोग देगी। सीएम 24 नवंबर को विदेश गए थे। जहां डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा समेत मंत्रियों, सांसदों व विधायकों और अफसरों ने उनका स्वागत किया। सीएम ने कहा, कई औद्योगिक समूह व निवेशकों से बातचीत पूरी नहीं हुई। यह आगे जारी रहेगी। सरकार को उम्मीद है कि दोनों देशों से ये निवेश प्रस्ताव 1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएंगे। सरकार ने हर स्तर पर तैयारी की है। विदेशी निवेशकों के लिए सभी द्वार खुले रखे हैं।

लोक परिवहन सेवा में 100 करोड़

एमपी में बंद पड़ी सरकारी लोक परिवहन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए 100 करोड़ निवेश का प्रस्ताव मिला है। ट्रैवल ट्रैक समूह फ्लिक्स बस ने यह प्रस्ताव दिया है। समूह प्रदेश में आधुनिक तकनीकी से लैस ई-बसें चलाने के लिए तैयार है। पत्रिका ने सड़क परिवहन निगम के बंद होने की खबर जनअभियान के तहत प्रकाशित किया। इसके बाद सरकार ने संज्ञान लिया। लोक परिवहन सेवा फिर बहाल करने की दिशा में आगे बढ़ी।

यह यात्रा शुरुआत है

सीएम ने कहा, विदेशी निवेशक प्रदेश में बड़ी संभावनाएं देख रहे हैं। औद्योगपतियों व निवेशकों से चर्चा में यह सामने आया है। हमारे अफसरों ने विदेशी निवेशकों के सामने तथ्यात्मक रूप से स्थिति पेश की तो अटूट भरोसा दिखाया। सीएम ने कहा, यह आखिरी यात्रा नहीं है, शुरुआत है।
आने वाले दिनों में अलग-अलग देशों में जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम की वजह से अच्छी छवि बनी है। जब अफसरों के साथ हम शोध संस्थानों में गए तो देखा, मप्र के धार्मिक, ऐतिहासिक, वैज्ञानिक क्षेत्रों में किए जाने वाले काम की चर्चा है। यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
ये भी पढ़ें: एमपी में तीन दिन दिखेगा फेंगल का असर, IMD का अलर्ट शुरू होने वाली है बारिश

ये भी पढ़ें: टीचर के पति ने 6 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, काउंसलिंग में फूट-फूट कर रोई, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / UK-Germany से 78 हजार करोड़ का निवेश लाए सीएम, लौटते ही किया बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.