भोपाल

एमपी में बनेगी नई नगर परिषदें और तहसीलें, सीएम मोहन यादव जल्द करेंगे घोषणा

CM Mohan Yadav Bina visit cancelled नगर परिषद और तहसील की घोषणाएं टल गई हैं। बीजेपी नेताओं के अनुसार सीएम मोहन यादव जल्द ही इनकी घोषणाएं करेंगे।

भोपालSep 04, 2024 / 03:56 pm

deepak deewan

CM Mohan Yadav Bina visit cancelled Bina Block Mandi Bamora Municipal Council Khimlasa Tehsil

CM Mohan Yadav Bina visit cancelled Bina Block Mandi Bamora Municipal Council Khimlasa Tehsil मध्यप्रदेश में कई नई नगर परिषदें और तहसीलें बनाई जा रहीं हैं। इनमें बीना क्षेत्र में भी एक नगर परिषद और तहसील प्रस्तावित है। सीएम मोहन यादव बुधवार को बीना का दौरा कर ये घोषणाएं करनेवाले थे लेकिन पारिवारिक शोक के कारण उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ नगर परिषद और तहसील की घोषणाएं टल गई हैं। बीजेपी नेताओं के अनुसार सीएम मोहन यादव जल्द ही इनकी घोषणाएं करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया था। परिवार में शोक के कारण मुख्यमंत्री का बीना का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री का 4 सितंबर का बीना दौरा कई दिनों पहले ही तय हो चुका था। वे यहां बीना विधानसभा क्षेत्र को अनेक सौगातें देनेवाले थे। कुछ महत्वपूर्ण घोषणाओं की खासी चर्चा थी।
यह भी पढ़ें : तीन टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह जिला! 4 सितंबर को सीएम मोहन यादव कर सकते हैं ऐलान

यह भी पढ़ें : कर्मचारियों के रिटायरमेंट पर कोर्ट का बड़ा फैसला, आधी सेलरी देने का आदेश दिया
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर, 3000 रुपए देने की फिर उठी बात, सीएम के ट्वीट से बढ़ी हलचल

मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता के देहातं के बाद उनका बीना दौरा स्थगित कर दिया गया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि सीएम के दौरे की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
बताया जा रहा है कि बीना के पूर्व निर्धारित दौरे में सीएम मोहन यादव दो अहम घोषणाएं करनेवाले थे। इनमें बीना विकासखंड के मंडी बामोरा नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने और खिमलासा को तहसील बनाने की घोषणाएं शामिल थीं।
इन दोनों महत्वपूर्ण घोषणाओं के अलावा बीना विधानसभा के अनेक गांवों को बीना नदी परियोजना से जोड़ने की भी घोषणा सीएम मोहन यादव करनेवाले थे। बीना नगर पालिका की सीमा वृद्धि करने, बीना शहर में ऑडिटोरियम और पार्क निर्माण, बीना सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर का करने, बीना में पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने, रिंग रोड बनाने की योजनाओं की घोषणाएं भी प्रस्तावित थी।
सीएम के पिता के निधन और उनका दौरा स्थगित हो जाने से क्षेत्र में दुख का माहौल है। इसके साथ ही बीना वासियों के लिए प्रस्तावित योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे की पार्टी और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। सीएम के कार्यक्रम के लिए कृषि उपज मंडी परिसर में बड़ा पंडाल लगाया गया था। हेलीपैड भी तैयार था।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बनेगी नई नगर परिषदें और तहसीलें, सीएम मोहन यादव जल्द करेंगे घोषणा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.