सीएम मोहन यादव को इसलिए उठाना पड़ा ये कदम
दरअसल मध्य प्रदेश में डॉग बाइट (Dog Bite Case) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले कई दिनों तक मासूमों की मौत के मामले सामने आ रहे थे। और अब भी ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिनमें आवारा कुत्तों (Street Dogs) ने बच्चों समेत, बड़ों और बुजुर्गों को लहुलुहान कर दिया। इन घटनाओं (Dog Bite Cases) पर अंकुश लगाने के लिए राज्य की मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) सरकार (MP Government) ने बड़ा कदम उठाया है। ये भी पढ़ें: Regional Industry Conclave 2024 का शुभारंभ करेंगे सीएम, करोड़ों के निवेश के लिए फिर तैयार मध्य प्रदेश
सीएम ने बनाई 7 IAS ऑफिसर्स की कमेटी
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (MP Government) ने सभी जिलों में कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए एक कमेटी बनाई है। इनमें 7 IAS ऑफिसर्स (IAS Officers) को शामिल किया गया है। ये 7 IAS ऑफिसर्स कुत्तों का प्रबंधन देखेंगे। 15 सदस्यों वाली इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव, पशु कल्याण बोर्ड, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, पंचायत-ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन के साथ दो नगर निगमायुक्त को शामिल किया गया है। कमेटी प्राधिकरण स्तरों पर पशु जन्म नियंत्रण निगरानी के साथ आबादी प्रबंधन करेगी।