दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा पहुंचे और सदन के अंदर जिन मुद्दों पर चर्चा होगी, उन्हें अमल में लाने की व्.वस्था की जाएगी। सीएम जब इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। इस दौरान सदन के अंदर राष्ट्र गीत शुरू हो गया। वंदे मातरम की आवाज लाऊडस्पीकर से पत्रकार दीर्घा में आने लगी। जिसके बाद सम्मान में सीएम ने मीडिया से बातचीत रोक दी और सावधान की मुद्रा में खड़े होकर वंदे मातरम गाया। इसके बाद सदन के लिए रवाना हो गए।