मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देर रात को भोपाल से मुंबई के लिए रवाना हुए, वहां से लंदन के लिए उड़ान भरेंगे। आज रात 8 बजे लंदन पहुंचेंगे। 25 नवंबर को वेस्टमिंस्टर स्थित ब्रिटिश संसद का दौरा करेंगे। किंग्स क्रॉस और पुनर्विकास स्थलों का भी दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री लंदन में ‘फ्रेंड्स ऑफ़ मध्य प्रदेश’ प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित रात्रि-भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम 400 से अधिक प्रवासी भारतीय भी शामिल होंगे।
निवेश पर होगी चर्चा
सीएम डॉ. यादव 26 नवंबर को ब्रेकफास्ट पर उद्योगपतियों और भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दोरईस्वामी से संवाद करेंगे। इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे। लंच ब्रेक के बाद राउंड टेबल मीटिंग्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं ऑटो, एजुकेशन, रिन्युएबल एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री 27 नवंबर को वारविक यूनिवर्सिटी का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के डीन, फैकल्टी मेम्बर्स और शोधार्थियों से संवाद करेंगे। इसके बाद बर्मिंघम हवाई अड्डे से जर्मनी के लिए प्रस्थान कर रात 8:20 बजे म्यूनिख पहुंचेंगे। यह भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसे में सास-बहु की मौत, ‘बड़े महाराज’ के दर्शन कर लौट रहा था परिवार
जर्मनी दौरे का शेड्यूल
मुख्यमंत्री मोहन यादव 3 दिवसीय यूके के दौरे के बाद 28 और 29 नवंबर को जर्मनी प्रवास पर रहेंगे। वो 28 नवंबर को सुबह बवेरिया राज्य सरकार के नेताओं और म्यूनिख में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे। इसके बाद डॉ. यादव SFC Energy का भ्रमण करेंगे। वे बेयरलोचर ग्रुप द्वारा आयोजित लंच में शामिल होंगे। सीएम इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे। जिसमें कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया, सीआईआई और इन्वेस्ट इंडिया, इंडो जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। यह भी पढ़ें- आलमी तब्लीगी इज्तिमा : न हिंदू न मुस्लिम शर्त सिर्फ एक, रियायत पर देना होगा सामान, गुटखा-तंबाकू रहेगा बेन