भोपाल

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन मंत्रियों को किया सरकार से बाहर, ये हैं नाम

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी कैबिनेट से अब तक 6 मंत्रियों को बर्खास्त करने का फैसला ले लिया है। इसके लिए उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखा है।

भोपालMar 10, 2020 / 03:56 pm

Faiz

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन मंत्रियों को किया सरकार से बाहर, ये हैं नाम

भोपाल/ मध्य प्रदेश में हर पल एक नया सियासी संग्राम खड़ा हो रहा है। एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आज ही शाम छह बजे तक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें काफी बढ़ गई हैं। वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपनी कैबिनेट से अब तक 6 मंत्रियों को बर्खास्त करने का फैसला ले लिया है। इसके लिए कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र भी लिख दिया है। जिसमें हटाए जाने वाले मंत्रियों के नाम भी दिये गए हैं।

 

सोनिया गांधी को दिये इस्तीफे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखीं ये खास बातें

[typography_font:14pt;” >कमलनाथ ने राज्यपाल से की इन मंत्रियों को हटाने की सिफारिश

https://twitter.com/ANI/status/1237300548157583360?ref_src=twsrc%5Etfw

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई कि, कमलनाथ द्वारा राज्यपाल से 6 मंत्रियों को मध्य प्रदेश मंत्रीमंडल से हटाए जाने की सिफारिश की है। साथ ही, पत्र में यह भी कहा गया है कि, कृप्या इनको हटाने संबंधी आदेश तत्काल जारी करने का कष्ट करें। पत्र के जरिये जिन मेंत्रियों को हटाने की बात कही गई है उनमें, इमरती देवी, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युमन सिंह तोमर, डॉ. प्रभुराम चौधरी का नाम दिया गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- सिंधिया की बगावत : अपनों में नाराजगी तो विपक्ष ने किया स्वागत


20 विधायकों ने पद से दिया इस्तीफा

 

बता दें कि, इस्तीफा देने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पीएम हाउस पहुंचे थे। इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने अटकलें पुख्ता होने लगी थीं। सिंधिया, प्रधानमंत्री से मिलने लिए अमित शाह के साथ पहुंचे थे और फिर उन्हीं की गाड़ी में पीएम हाउस से बाहर आए थे।इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा उनका इस्तीफा भी सामने आ गया था, जो उनकी ओर से 9 मार्च को ही लिख दिया गया था। इस इस्तीफे की चिट्ठी सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव भी मीडिया से मुखातिब हुए और बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिंधिया को निष्कासित कर दिया गया है। हालांकि, इससे पहले कमलनाथ सरकार के लिए बुरी खबर ये सामने आ चुकी थी कि, सिंधिया समर्थन के 20 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

 

Scindia gave up resignation from Congress आज ही बीजेपी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया | MP

Hindi News / Bhopal / मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन मंत्रियों को किया सरकार से बाहर, ये हैं नाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.