स्थानीय लोगों को नाम से पुकारा
स्वागत करने पहुंचे कई लोगों को तो मुख्यमंत्री ने नाम लेकर पुकारा। मुख्यमंत्री ने जैसे ही उनका नाम लिया तो वे भाव भावविभोर हो उठे, क्योंकि लोगों को उम्मीद नहीं थी कि वर्षों बाद मनाली आए कमलनाथ उन्हें शायद न पहचान सकें।
मनाली में भी मनाएंगे जन्मदिन
स्थानीय लोगों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भोले बाबा की इच्छा हुई तो वह मनाली में भी जन्मदिन मना सकते हैं। बेशक कमलनाथ 25 साल बाद मनाली आए हों लेकिन उनका अभी भी उनके होटल स्पैन रिजॉर्ट के आसपास के लोगों से उतना भी लगाव है।
बाढ़ में बह गया था घर
मनाली पहुंचकर मुख्यमंंत्री की पुरानी यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा कि 25 साल पहले स्पैन रिजॉर्ट के पास ही ब्यास नदी के किनारे उनका घर था, जो 1994 में आई बाढ़ में बह गया। इसकी उन्हें ऐसी ठेस पहुंची कि दोबारा मनाली आने में करीब 25 साल लग गए, लेकिन अब शुरुआत हो गई है। उन्होंने मनाली को अपना दूसरा घर बताया।
18 को पीसीसी में मनाया जाएगा जन्मदिन
18 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री का जन्म दिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे। पार्टी कार्यालय सभाकक्ष में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा। दोपहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा।