दरअसल, सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी से पिछले एक महीने से ईडी लगातार पूछताछ कर रही थी। अब उनकी संपत्ति को अटैच किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम के तहत व्यवसायी रतुल पुरी और दीपक पुरी की संपत्तियों को अटैच किया है। जिसमें एक दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित रामा एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अऩुसार रतुल पुरी और दीपक पुरी की कंपनी में 40 मिलियन के विदेशी निवेश को भी अटैच किया गया है। अब तक बेनामी निषेध ईकाई के पास 95 मिलियन की प्रॉपर्टी और 27-ए औरंगजेब रोड पर स्थित एक बंगला को अटैच किया गया है। दरअसल, रतुल पुरी अगस्तावेस्टलैंड सौदे में अपनी कंपनियों के माध्यम से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोपों पर जांच के दायरे में हैं।
हालांकि पूर्व में रतुल इन कार्रवाई पर बोलते रहे हैं कि मैं राजनीति का शिकार हूं। मेरे मामा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। राजनीति से प्रेरित होकर जांच एजेंसियां मुझे जानबूझकर परेशान कर रही हैं।
अगस्ता-वेस्टलैंड डील में रतुल का नाम आया सामने
गौरतलब है कि अगस्ता-वेस्टलैंड के साथ भारतीय वायुसेना ने 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए करार किया था। 2010 में 3 हजार 600 करोड़ रुपए की डील हुई थी। इसमें 360 करोड़ रुपए के कमीशन का आरोप लगा था। हालांकि जनवरी 2014 में केंद्र सरकार ने इस करार को रद्द कर दिया था। इस डील में रतुल पुरी का नाम भी सामने आया था।