
It is Chief Minister's strategy on Chhindwara
भोपाल. लोकसभा चुनाव ठीक पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी अफसरों की टीम को काम बांट दिया है। मंत्रालय में 11 अधिकारियों की टीम रखी गई है। सीएम के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, ओएसडी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और सचिव बी चंद्रशेखर को अहम जिम्मेदारियां दी गई है। बाकी टीम इन तीनों अफसरों की सुपर-मॉनीटरिंग में रहेगी। तीनों के साथ एक-एक अफसर को अटैच किया गया है।
कामों के बंटवारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अशोक वर्णवाल का कद बरकरार रहा है। पहले माना जा रहा था कि सीएम सचिवालय में दो प्रमुख सचिव पदस्थ किए जाएंगे और वर्णवाल के काम का बंटवारा होगा, लेकिन मुख्यमंत्री ने उन पर भरोसा बरकरार रखा है। अभी तक मुख्यमंत्री अफसरों से काम तो ले रहे थे, लेकिन उनके विभाग व कार्यों का बंटवारा नहीं किया गया था। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब कमलनाथ की व्यस्तता बढऩी है, इसलिए प्रशासनिक कामकाज में बेहतर समन्वय के लिए कामों का बंटवारा किया गया है।
इन अफसरों को सौंपी अहम जिम्मेदारी
सीएम निवास पर ये दो अफसर
सीएम निवास के लिए कमलनाथ ने दो अफसरों को कामों का बंटवारा किया है। इसमें सीएम उपसचिव हृदयेश श्रीवास्वत को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उन्हें सीएम कार्यालय से मिलने वाले पत्र-डाकपेड, विभिन्न व्यक्तियों से मिले पत्र-निर्देश, शासकीय बैठकें, निवास पर तृतीय-चतुर्थ कर्मचारी स्थापना, सीएम निवास पर सीएम की जनता से मुलाकात व अन्य कार्य सौंपे गए हैं। सत्कार अधिकारी अंबिका प्रसाद पाल रहेंगे। उनके जिम्मे सत्कार के अलावा वरिष्ठों के सौंपे अन्य कार्य रहेंगे।
Published on:
03 Mar 2019 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
