भोपाल

शिक्षकों के लिये जरूरी खबर : कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी टीचर्स कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर करेंगे ड्यूटी

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला भोपाल की और से जारी आदेश में कहा गया है कि, अब टीकाकरण केन्द्रों पर ड्यूटी करेंगे कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक पढ़ाने वाले टीचर्स।

भोपालApr 11, 2021 / 07:54 pm

Faiz

शिक्षकों के लिये जरूरी खबर : कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी टीचर्स कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर करेंगे ड्यूटी

भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना टीकाकरण केन्द्रों की सुविधाओं को लोगों के लिये और बेहतर बनाने की तर्ज पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8वीं तक के पूरे शैक्षणिक स्टाफ की ड्यूटी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगाई गई है। सरकार के मुताबिक, फिलहाल कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के शिक्षकों और संबंधित स्टाफ के पास स्कूल बंद होने की वजह से कोई काम नहीं है। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी अब अपने क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिये जागरूक करना होगी। साथ ही, इस बात को सुनिश्चित करना भी होगा कि, इलाके में कितने लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 24 घंटे में चर्चित हुए डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव : CM कर रहे स्वागत, तो मरीज के परिजन लगा रहे हत्या का आरोप


हर शिक्षक को अपने वार्डवासियों के टीकाकरण की होगी जिम्मेदारी

जिला शिक्षा केंद्र द्वारा आदेश के मुताबिक, प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक जहां पदस्थ हैं। वहां रहने वाले स्कूल के अभिभावकों और साथ ही साथ अन्य रहवासियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना इन शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी। इसे सुनिश्चित करने के लिये शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों से इस संबंध में बातचीत करेंगे। उनके सभी असमंजसों को दूर करने के बाद उनसे टीकाकरण की अपील करेंगे। यहीं नहीं अभिभावकों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने का प्रयास भी करेंगे। प्रत्येक शिक्षक को अपने वार्ड के 45 वर्ष से अधिक उम्र के अभिभावकों को नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने भेजना होगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से SI की मौत : यहां 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित, 70 अब भी भर्ती, 3 की हालत गंभीर


शिक्षक कर्मचारी संगठन आदेश मानने को तैयार नहीं

हालांकि, जिला शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश को भोपाल में सक्रिय शिक्षक कर्मचारी संगठन मानने को राजी नहीं है। शिक्षक कर्मचारी संगठन का कहना है कि, भोपाल जिले में फिलहाल, 60 शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अगर शिक्षकों की ड्यूटी वैक्सीनेशन सेंटर पर लगाई गई, तो उन लोगों में संक्रमण स्तर और बढ़ने की संभावना है।

लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों को कटनी पुलिस ने दी अनोखी समझाइश- Video

Hindi News / Bhopal / शिक्षकों के लिये जरूरी खबर : कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी टीचर्स कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर करेंगे ड्यूटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.