ये भी पढ़ें – दूसरी विदेश यात्रा : सीएम 27 को जाएंगे जापान,जीआइएस के लिए उद्योगपतियों को करेंगे आमंत्रित
देशभर को 3663 सीटों का कोटा
सेंट्रल हज(Haj 2025) कमेटी नौ राज्यों को 3663 सीटों का कोटा जारी किया। इनमें प्रदेश को 230 सीटें मिली। सबसे ज्यादा 1092 सीटें महाराष्ट्र को मिली हैं। उसके बाद तेलंगाना को 656, गुजरात को 483, तमिलनाडु को 303, कर्नाटक को 235, मध्यप्रदेश को 230, दिल्ली को 164, छत्तीसगढ़ को 24 अतिरिक्त सीटें मिली हैं। ये भी पढ़ें – मालदार सौरभ की डायरी ने बढ़ाया सियासी पारा, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने