scriptचाइनीज मांझा रखने वालों की खैर नहीं, इन शहरों में हुआ बैन | Chinese Manjha banned in these cities of Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

चाइनीज मांझा रखने वालों की खैर नहीं, इन शहरों में हुआ बैन

Chinese Manjha Ban : प्रदेश के कई शहरों में चाइनीज मांझे को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

भोपालDec 07, 2024 / 12:16 pm

Avantika Pandey

chinese manjha banned
Chinese Manjha banned : ‘जिंदगी की डोर’ काटने वाले चाइनीज मांझे को लेकर एमपी सरकार का रुख बेहद सख्त है। प्रदेश(Madhya Pradesh) के कई शहरों में इन चाइनीज मांझे को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही किसी के पास अगर ये पाया जाता है तो पुलिस विभिन्न धाराओं के तहर आरोपी पर कानूनी कार्रवाई भी करेगी। जानिए एमपी के किन शहरों में चाइनीज मांझे को किया गया बैन।
ये भी पढें -मल्टी में 5 साल की मासूम के साथ रेप-मर्डर मामले में 73 दिन बाद नया खुलासा

राजधानी भोपाल में जारी हुए निर्देश

शुक्रवार को नगरीय पुलिस भोपाल ने एक निर्देश जारी किया। इस निर्देश में कहा गया है कि, ‘शहर की सीमा में चाइना धागे(Chinese Manjha banned) का पतंगबाजी में उपयोग करने से कानून व्यवस्था और आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसी स्थिति को रोकने के लिए चाइना धागे का पतंगबाजी में उपयोग, विक्रय और भंडारण पर प्रतिबंध लगाया गया है।’
वहीं जारी निर्देश का उलंग्घन करने वालों के लिए सजा का प्रावधान भी किया गया है। बता दें कि चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने वालों पर भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 223 के तहत आरोपी को सजा दी जाएगी।
इन शहरों में भी लगा बैन – राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर और मंदसौर में भी चाइनीज मांझे के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ये भी पढें – चिकनगुनिया का खौफ बरकरार, 7 दिन में ही 142 मरीज हो चुके शिकार

डॉक्टर और सरकारी कर्मचारी को मांझे ने किया घायल

एक ओर जहां कई शहरों में चाइनीज मांझे को प्रतिबंधित(Chinese Manjha banned) कर दिया गया है। वहीं अभी भी खंडवा के बाजारों में ये खूनी मांझे धड़ल्ले से बेचे जा रहे है। गुरूवार को ही इस मांझे ने खंडवा में नगर निगम के कर्मचारी का गला काट दिया। कर्मचारी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। इसके पहले भी यहां एक डॉक्टर और एक कर्मचारी चाइनीज मांझे से घायल हो चुके हैं।

Hindi News / Bhopal / चाइनीज मांझा रखने वालों की खैर नहीं, इन शहरों में हुआ बैन

ट्रेंडिंग वीडियो