भोपाल

पलंग पर खेल रहे बच्चे की पांचवी मंजिल से गिरने से मौत, बिना ग्रिल की खिड़की से हुआ हादसा

मेपल ट्री कैंपस की पांचवी मंजिल से गिरकर मासूम की मौत, दर्दनाक हादसा: पलंग पर खेल रहा था बच्चा, नीचे झांकने पर बिगड़ा संतुलन

भोपालFeb 15, 2023 / 07:59 am

deepak deewan

भोपाल. एयरपोर्ट रोड स्थित गांधी नगर सेंट्रल जेल के ठीक सामने बने मेपल ट्री कवर्ड कैंपस में हादसा हुआ. यहां पांचवी मंजिल से गिरकर रोहित थबानी के तीन साल के इकलौते बेटे तक्ष की मौत हो गई। बिना ग्रिल की खिड़की से यह हादसा हुआ.
घटना उस वक्त हुई जब घर पर रंग रोगन का कार्य चल रहा था। घर के ड्राइंग रूम की खिड़की से सटा हुआ पलंग रखा हुआ था जिस पर तक्ष खेल रहा था। खेलते-खेलते वह नीचे झांकने लगा और संतुलन बिगड़ गया। लहूलुहान अवस्था में बच्चे को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन उसे हमीदिया भी लेकर पहुंचे। मृतक के पिता रोहित पोस्ट ऑफिस में क्लर्क के पद पर नौकरी करते हैं।
कॉलोनी में नहीं लगी ग्रिल
मेपल ट्री कॉलोनी बनाने वाली प्राइवेट बिल्डर ने पूरी कॉलोनी को वेस्टर्न स्टाइल पर बनाया है। कॉलोनी में छह मंजिला मल्टी स्टोरी बनाई है, जहां किसी भी फ्लैट में हॉल या कमरे की खिड़की में लोहे का ग्रिल नहीं लगाया है। स्लाइडिंग डोर वाली कांच की खिड़कियां खोलने पर असुरक्षा बनी रहती है।
ऊंचाई से गिरने की पहले भी हो चुकी घटनाएं
शहर में ऊंचाई से मासूम बच्चों के गिरकर मृत्यु के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले कोलार इलाके में एक बच्चे की छत से नीचे गिरने से मृत्यु हो गई थी। पुलिस के मुताबिक रायसेन निवासी अरविंद काकोरिया पुलिस आरक्षक हैं। परिवार के साथ कोलार की कस्टम कॉलोनी में रहते थे। कुछ समय पहले उनका एक साल का बेटा घर की छत पर चला गया था और वहां से नीचे गिरने से उसकी मृत्यु हो गई थी।एक अन्य मामले में बागसेवनिया में रहने वाले परिवार के मासूम की छत से नीचे गिरने से मृत्यु हो गई थी। मासूम बच्चा अपने भाई एवं पड़ोसी के बच्चों के साथ छत पर खेल रहा था सभी बच्चे सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे। तभी बगैर मुंडेर की सीडी पर संतुलन बिगडऩे की वजह से बच्चा नीचे गिरकर घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।

Hindi News / Bhopal / पलंग पर खेल रहे बच्चे की पांचवी मंजिल से गिरने से मौत, बिना ग्रिल की खिड़की से हुआ हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.