पढ़ें ये खास खबर- कोरोना के प्रति जागरूक हो रहे लोग, सेंटर्स पर अधिक भीड़ होने से जिले में खत्म हुआ वैक्सीन
जानिये संक्रमण के मौजूदा हालात
मध्य प्रदेश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले इंदौर में सामने आ रहे हैं। यहां शनिवार रात तक 24 घंटों के भीतर कोरोना के 737 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, भोपाल में 536, जबलपुर में 224 और ग्वालियर में 120 संक्रमित सामने आए हैं। जबकि, मौजूदा समय में प्रदेश में 20 हजार 369 एक्टिव केस हैं। हालांकि, सरकार की कोरोना एक्सपर्ट टीम का अनुमान है कि, अप्रैल के आखिर तक कोरोना अपने चरम पर पहुंच सकता है। इसके चलते सरकार एक बार फिर कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी कर रही है।
पढ़ें ये खास खबर- ऑनलाइन ठगी का ये तरीका आपको कर देगा हैरान, OTP पूछे बिना ही 5 सेकंड में खाते से गायब हुए 1 लाख 14 हजार
भोपाल के बाद अब इंदौर में भी होगा कोविड से मरने वालों का पोस्टमार्टम
दिल्ली एम्स और भोपाल एम्स के बाद इंदौर में भी कोविड से मरने वाले मरीजों के पोस्टमार्टम की स्वीकृति मिल गई है। एमजीएम मेडिकल काॅलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित के अनुसार, एथिकल कमेटी से इस प्रस्ताव को मंजूरी के बाद मेडिकल कॉलेज परिजन की सहमति लेकर शव का पोस्टमार्टम किया जा सकेगा। इससे इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि, संक्रमण ने सबसे अधिक किस अंग को प्रभावित किया है, जो संक्रमित की मौत का कारण बना। हालांकि, अब तक की रिसर्च में सामने आया है कि, संक्रमण का सिकार होकर जान गंवाने वालों के फेफड़े पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं, किडनी पर प्रभावित होती है और खून के थक्के बनते हैं। पोस्टमार्टम के बाद और भी कई तथ्य सामने आ सकेंगे।
पत्रिका की खबर का असर ,नेता का कॉप्लेक्स जमींदोज- Video