scriptRailway Reservation: छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन, देखें अपडेट | chhath puja special train from bhopal and rkmp railway reservation | Patrika News
भोपाल

Railway Reservation: छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन, देखें अपडेट

भोपाल और आरकेएमपी से स्पेशल ट्रेनें चलाकर वेटिंग कम करने की कोशिश, दानापुर-मनमाड़ के मध्य छठ स्पेशल ट्रेन

भोपालNov 18, 2023 / 10:08 am

Manish Gite

indian-rail.png

दिवाली के बाद घर वापसी और छठ पूजा के लिए अब घर जाने वाली भीड़ के चलते एमपी से यूपी जाने वाली ट्रेनों में बंपर वेटिंग बनी हुई है। भोपाल एवं आरकेएमपी से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का स्पेशल श्रंखला चलाकर वेटिंग कम करने का प्रयास किया है, लेकिन यात्रियों के मुकाबले ट्रेनें कम पड़ रही हैं। रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया है। यह संख्या 14 से बढ़कर अब 21 कर दी गई है।

 

03266 स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर सुबह 8.30 बजे मनमाड़ स्टेशन पहुंचेगी।
03288 ट्रेन 18 नवंबर सुबह 07.30 बजे भुसावल स्टेशन पहुंचेगी।

01149 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 नवम्बर (गुरुवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 01150 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 नवम्बर 2023 (शुक्रवार) को दानापुर स्टेशन से रात 12 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 12.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

 

वंदे भारत में कंफर्म सीट उपलब्ध

वंदे भारत में लगातार यात्रियों को सीट मिल रही है, 20171 आरकेएमपी हजरत निजामउद्दीन वंदे भारत में अगले ही दिन सीट उपल्ब्ध है। वंदे भारत में 17 नवंबर की को सीट बुक करने पर 300 से अधिक सीटें एसी चेयर कार और करीब 30 सीटें एग्जीक्यूटिव क्लास में उपलब्ध हैं। इसके अलावा आरकेएमपी रीवा वंदे 20173 में अलगे ही दिन 300 से अधिक सीटें एसी चेयर कार और करीब 30 सीटें एग्जीक्यूटिव क्लास में उपलब्ध हैं। वहीं 20912 वंदे भारत में भोपाल से इंदौर के लिए 20 नवंबर तक की वेङ्क्षटग बनी हुई है।

Hindi News / Bhopal / Railway Reservation: छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन, देखें अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो