बता दें कि शहर के सभी तालाबों के घाटों पर छट पूजा कार्यक्रम के तहत नगर निगम ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत गोताखोरों की तैनाती की है। पांच नंबर तालाब पर भी गोताखोर तैनात किए गए थे। शनिवार शाम करीब पांच बजे महिलाएं पूजा कर रही थीं तभी करीब 10 साल का एक बच्चा तालाब में गिर गया। यह देख यहां अफ रातफ री मच गई और निगम के कर्मचारियों को ढूंढने लगे। जब निगम का कोई कर्मचारी नहीं दिखा तो यहां मौजूद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और तालाब में उतरकर बच्चे को बाहर निकाला।