पूर्व सीएम पर हमले की यह घटना 1998 की है। तब उमा भारती सांसद थीं और छतरपुर का चुनावी दौरा कर रहीं थीं। इलाके में उनकी कार को कुछ बदमाशों ने रोक लिया और गोलियां बरसाने लगे। उमा भारती के सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें बचाया। बाद में सन 2003 में वे एमपी की सीएम बनीं। उमा भारती Uma Bharti पर हमला करनेवालों में फैयाज अली भी शामिल था।
यह भी पढ़ें : एमपी में लाड़ली बहनों की बढ़ी मुश्किलें, वित्त विभाग ने भुगतान पर लगाया अड़ंगा
यह भी पढ़ें : Breaking – सरकार ने रद्द की जन्माष्टमी की छुट्टी, जारी कर दिए आदेश, नए फरमान से बढ़ी परेशानी
यह भी पढ़ें : Breaking – सरकार ने रद्द की जन्माष्टमी की छुट्टी, जारी कर दिए आदेश, नए फरमान से बढ़ी परेशानी
यह भी पढ़ें : ‘लाड़ली बहनों’ को शिवराजसिंह की बड़ी सौगात, खातों में 2500 करोड़ रुपए डालने का ऐलान
उमा भारती Uma Bharti की कार पर न केवल गोलियां बरसाई गईं बल्कि उस वक्त पथराव भी किया गया था। इस घटना के बाद फैयाज चर्चित हो गया और इलाके में उसकी तूती बोलने लगी थी।
उमा भारती Uma Bharti की कार पर न केवल गोलियां बरसाई गईं बल्कि उस वक्त पथराव भी किया गया था। इस घटना के बाद फैयाज चर्चित हो गया और इलाके में उसकी तूती बोलने लगी थी।
बीजेपी ने सन 1998 में लोकसभा चुनाव में उमा भारती को खजुराहो सीट से दोबारा प्रत्याशी बनाया था। वे 8 फरवरी को चुनावी दौरे पर थीं तभी चंद्रनगर चौकी के पास उनपर हमला कर दिया गया। उमा भारती की कार के सामने बदमाशों ने अपनी जीप अड़ा दी और पत्थर मारना शुरु कर दिया, गोली भी बरसाई। पूर्व सीएम पर हमले के इस केस में सभी आरोपी बाद में बरी हो गए।
बीजेपी के कई नेता उस हमले को याद कर आज भी सिहर उठते हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह के अनुसार इस घटना से इलाके के साथ ही प्रदेशभर में खासा तनाव फैल गया था।