इसकी जानकारी लेने के लिए जब लोग बिजली कंपनी गए तो उन्हें बताया गया कि आइवीआरएस नंबर दिए गए हैं। लोगों को बिल जमा करने के लिए या तो बिल का इंतजार करना पड़ रहा है या फिर पुराने आइवीआरएस नंबर से नया नंबर लेकर एटीपी मशीन पर जाकर बिल जमा करना पड़ रहा है।
कैसे जानें अपना नया IVRS नंबर
अगर आपको अपना नया IVRS नंबर नहीं पता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सबसे पहले https://portal.mpcz.in/web/ पोर्टल पर जाएं। यहां पर होम पेज में पहुचंने के बाद आपको सबसे पहले क्लिक हेयर टू पे ( Click here to pay ) में क्लिक करें। जैसे ही आप इसे क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर बिजली बिल चेक करने का ऑप्शन मिलेगा।