भोपाल

5th-8th बोर्ड एग्जाम में चीटिंग : कहीं मोबाइल से देखकर पेपर दे रहे छात्र, कहीं शिक्षक ही बोलकर लिखवा रहे उत्तर, VIDEO

– 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा में धड़ल्ले से नकल- शाजापुर में मोबाइल देखकर एग्जाम दे रहे थे छात्र- रीवा में शिक्षक बोलकर लिखवा रहे थे उत्तर- दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

भोपालApr 01, 2023 / 03:57 pm

Faiz

5th-8th बोर्ड एग्जाम में चीटिंग : कहीं मोबाइल से देखकर पेपर दे रहे छात्र, कहीं शिक्षक ही बोलकर लिखवा रहे उत्तर, VIDEO

इन दिनों मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं जारी है। इस बीच प्रदेश के अलग – अलग जिलों से नकल करवाने का मामला सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में सूबे के शाजापुर जिले के अंतर्गत आने वाले मोहन बड़ोदिया विकासखंड के ग्राम बिजाना में 25 मार्च को कक्षा 8वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल का करवाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नहीं, रीवा जिले में भी 5वीं और 8वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को शिक्षिक बोलकर प्रश्न के उत्तर लिखवा रहे थे, जिसका वीडियो भी वायरल होने लगा है।


इधर, शाजापुर के मोहन बड़ोदिया विकासखंड इलाके के बिजाना हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में 25 मार्च को कमरा नंबर तीन में सामुहिक रूप से नकल करवाई गई, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दूबे को मिलने ने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्राध्यक्ष पुखराज अटनेरिया और सहायक केंद्राध्यक्ष समीना अंजुम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। इसके बाद नए केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति भी यहां कर दी गई है। वहीं, हटाए गए केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष के खिलाफ जांच कमेटी भी गठित कर दी गई है।

 

यह भी पढ़ें- Murder Live Video : ग्राहक बन दुकान में घुसे बदमाश, व्यापारी को मारी गोली मारकर फरार


जिला शिक्षा अधिकारी ने कहीं कार्रवाई की बात

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jnrte

वहीं, रीवा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बनाए गए उड़नदस्ते की टीम परीक्षा केंद्रों की निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि नकल प्रकरण को रोका जा सकें। इसके बाद भी जिले के हनुमान तहसील अंतर्गत ग्राम दादर में संचालित शासकीय स्कूल मे खुलेआम नकल कराई जा रही है। परीक्षा केंद्रों में शिक्षक परीक्षार्थियों का झुंड बनाकर खुद ही बोलकर प्रश्न के उत्तर लिखवा रहे हैं। शिक्षकों के इस कारनामें का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार बांडा ने कहा कि, मीडिया के माध्यम से नकल की जानकारी मिली। इसकी जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bhopal / 5th-8th बोर्ड एग्जाम में चीटिंग : कहीं मोबाइल से देखकर पेपर दे रहे छात्र, कहीं शिक्षक ही बोलकर लिखवा रहे उत्तर, VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.