इधर, शाजापुर के मोहन बड़ोदिया विकासखंड इलाके के बिजाना हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में 25 मार्च को कमरा नंबर तीन में सामुहिक रूप से नकल करवाई गई, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दूबे को मिलने ने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्राध्यक्ष पुखराज अटनेरिया और सहायक केंद्राध्यक्ष समीना अंजुम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। इसके बाद नए केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति भी यहां कर दी गई है। वहीं, हटाए गए केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष के खिलाफ जांच कमेटी भी गठित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Murder Live Video : ग्राहक बन दुकान में घुसे बदमाश, व्यापारी को मारी गोली मारकर फरार
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहीं कार्रवाई की बात
वहीं, रीवा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बनाए गए उड़नदस्ते की टीम परीक्षा केंद्रों की निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि नकल प्रकरण को रोका जा सकें। इसके बाद भी जिले के हनुमान तहसील अंतर्गत ग्राम दादर में संचालित शासकीय स्कूल मे खुलेआम नकल कराई जा रही है। परीक्षा केंद्रों में शिक्षक परीक्षार्थियों का झुंड बनाकर खुद ही बोलकर प्रश्न के उत्तर लिखवा रहे हैं। शिक्षकों के इस कारनामें का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार बांडा ने कहा कि, मीडिया के माध्यम से नकल की जानकारी मिली। इसकी जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।