भोपाल

वर्क फ्रॉम होम के नाम पर इन नंबरों से हो रही ठगी, साइबर पुलिस ने चेताया

बेरोजगारों को सबसे ज्यादा वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ही ठगा जा रहा है। इसके लिए चीन से गैंग संचालित की जा रही है। इस संबंध में साइबर पुलिस ने चेताते हुए एडवायजरी जारी की है।

भोपालMay 04, 2023 / 10:30 am

deepak deewan

बेरोजगारों को सबसे ज्यादा वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ही ठगा जा रहा

भोपाल. वर्क फ्रॉम होम ठगी का जरिया बन गया है। प्रदेश के बेरोजगारों को सबसे ज्यादा वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ही ठगा जा रहा है। इसके लिए चीन से गैंग संचालित की जा रही है। इस संबंध में साइबर पुलिस ने चेताते हुए एडवायजरी जारी की है।

देश-प्रदेश में साइबर अपराधों की जड़ें इतनी गहरी हो गई हैं कि अपराधी किसी को भी निशाना बना लेते हैं। अभी उनके निशाने पर एमपी के बेरोजगार हैं। पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि ये शातिर ठग समय और परिस्थितियों के हिसाब से अपने प्लान में बदलाव कर लोगों को निशाना बनाते हैं।

अभी प्रदेश में +1(797)310-5261 और +1(236)245-9670 संदिग्ध नंबर हैं, जिनसे लोगों से ठगी की जा रही है। पत्रिका ने जब इन नंबरों पर फोन किया तो प्रिसा नाम की एक लड़की ने वर्क फ्रॉम होम का प्रस्ताव देते हुए हर दिन 8000 रुपए कमाने की बात कही। उनका प्रस्ताव स्वीकारते ही वह इंटरव्यू के लिए टेलीग्राम पर आने के लिए कहती है। मना करने पर दबाव भी बनाती है। ऐसे में जैसे ही आप टेलीग्राम पर जाकर उनकी बताई हुई लिंक पर क्लिक करते हैं, अपको ठगी का शिकार बना लिया जाता है।

चाइना से संचालित हो रहा डिजिटल ठगों का नेटवर्क- दिल्ली के साइबर एक्सपर्ट सन्नी नेहरा ने बताया कि वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह चीन से संचालित हो रहा है। इनके वेबसाइट, होस्टिंग और डोमेन पर पड़ताल करने में पता चलता है कि सब चाइनीज हैं। यही नहीं टेलीग्राम पर बने ग्रुप के एडमिन की आइपी एड्रेस भी चाइना की है। यानी पूरा गिरोह ही चीन से संचालित हो रहा है।

Hindi News / Bhopal / वर्क फ्रॉम होम के नाम पर इन नंबरों से हो रही ठगी, साइबर पुलिस ने चेताया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.