Sawan Somwar बिलपांक में परमार काल का विरुपाक्ष महादेव मंदिर, जानिए यहां के शिवलिंग की खासियत मंदिर को लेकर मान्यता है कि भोलेनाथ और माता पार्वती भ्रमण करते हुए भेडाघाट पहुंचे थे. यहां सुवर्ण ऋषि तपस्या कर रहे थे. भगवान के दर्शन पाकर ऋषिवर बोले— हे देवाधिदेव, आपके दर्शन से तपस्या सफल हो गई है. एक प्रार्थना है कि जब तक मैं नर्मदा पूजन कर न आउं, तब तक आप यहीं ठहरें. उनकी प्रतीक्षा में भगवान यहीं विराजमान हो गए.
Sawan Somwar 2021 महाकाल का भांग से श्रृंगार, सावन के पहले सोमवार ऐसे हुई विशेष भस्म आरती भगवान ने नर्मदा से कहा था कि वे दाएं की जगह बाएं ओर से प्रवाहित हों. इस पर नर्मदा ने कहा कि प्रभु मैं इतनी समर्थ नहीं कि चट्टानों के बीच से राह बना सकूं. तब भोलेनाथ ने चट्टानों को मुलायम कर दिया था. नर्मदा ने जब मार्ग बदला तो धुआंधार की उत्पत्ति हुई और एक किमी के मार्ग की चट्टानें धवल हो गईं.