scriptSawan 2021 चौंसठयोगिनी मंदिर- भगवान गौरीशंकर के कहने पर नर्मदा ने बदल दी थी दिशा | Chausathyogini Temple Jabalpur Chausathyogini Mandir Jabalpur | Patrika News
भोपाल

Sawan 2021 चौंसठयोगिनी मंदिर- भगवान गौरीशंकर के कहने पर नर्मदा ने बदल दी थी दिशा

सावन सोमवार में उमड़ती है भक्तों की भीड़

भोपालJul 26, 2021 / 01:06 pm

deepak deewan

Chausathyogini Temple Jabalpur Chausathyogini Mandir Jabalpur

Chausathyogini Temple Jabalpur Chausathyogini Mandir Jabalpur

भोपाल. सावन के पवित्र माह में हम आपको प्रदेश के विख्यात शिव मंदिरों से रूबरू करा रहे हैं. इसके अंतर्गत आज प्रस्तुत है जबलपुर का विश्वविख्यात गौरीशंकर चौंसठयोगिनी मंदिर- यहां महादेव और माता पार्वती के दर्शनों का विशेष महत्व है. इतिहासकार बताते हैं कि 10 वीं शताब्दी में त्रिपुरी के कल्चुरी शासक युवराजदेव ने इसे बनवाया था.
Sawan Somwar बिलपांक में परमार काल का विरुपाक्ष महादेव मंदिर, जानिए यहां के शिवलिंग की खासियत

मंदिर को लेकर मान्यता है कि भोलेनाथ और माता पार्वती भ्रमण करते हुए भेडाघाट पहुंचे थे. यहां सुवर्ण ऋषि तपस्या कर रहे थे. भगवान के दर्शन पाकर ऋषिवर बोले— हे देवाधिदेव, आपके दर्शन से तपस्या सफल हो गई है. एक प्रार्थना है कि जब तक मैं नर्मदा पूजन कर न आउं, तब तक आप यहीं ठहरें. उनकी प्रतीक्षा में भगवान यहीं विराजमान हो गए.
Sawan Somwar 2021 महाकाल का भांग से श्रृंगार, सावन के पहले सोमवार ऐसे हुई विशेष भस्म आरती

भगवान ने नर्मदा से कहा था कि वे दाएं की जगह बाएं ओर से प्रवाहित हों. इस पर नर्मदा ने कहा कि प्रभु मैं इतनी समर्थ नहीं कि चट्टानों के बीच से राह बना सकूं. तब भोलेनाथ ने चट्टानों को मुलायम कर दिया था. नर्मदा ने जब मार्ग बदला तो धुआंधार की उत्पत्ति हुई और एक किमी के मार्ग की चट्टानें धवल हो गईं.
//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / Sawan 2021 चौंसठयोगिनी मंदिर- भगवान गौरीशंकर के कहने पर नर्मदा ने बदल दी थी दिशा

ट्रेंडिंग वीडियो