भोपाल

Charted Bus Booking : यहां से करें चार्टड बस की बुकिंग, मिलेगा 50 प्रतिशत का डिस्काउंट

शहर के कई सेंटर्स से मिलेगा टिकट…

भोपालDec 26, 2017 / 12:21 pm

Astha Awasthi

chartered bus

भोपाल। अगर आप नए साल में घूमने का प्लान कर रहे हैं और आपको ट्रेन का कंफर्म रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप शहर के कई सेंटर्स से अपने लिए chartered bus का टिकट बुक कर सकते हैं। भोपाल से आपको अहमदाबाद, छतरपुर, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, कटनी, रीवा, सागर और दमोह के लिए बिना किसी समस्या के आसानी से बस में सीट मिल सकती हैं। सीट बुक करने के लिए शहर में कई सेंटर्स और मोबाईल नंबर उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

यहां से बुक करें टिकट

अगर आप चार्टड बस का टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप शहर के आईएसबीटी बस स्टैंड व नादरा बस स्टैंड में जाकर आसानी से बुक कर सकते है। साथ ही अगर आप घर बैठे टिकट बुक करना चाहते हैं तो आईएसबीटी की ओर से दिए गए मोबाइल नंबर के माध्यम से भी आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। मोबाइल से टिकट बुक करने पर आपको यात्रा करने से एक घंटा पहले यात्रा का किराया जमा करना होगा। अगर आप ऐेसा नहीं करते हैं तो आपकी सीट को कैसिंल भी किया जा सकता है।

यहां चलेंगी डबल डेकर लग्जरी बसें

भोपाल से अगर अब आप इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जाना चाहते है तो आपको सफर और ज्यादा सुविधापूर्ण होने वाला है। यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए देश के 75 रूट को सलेक्ट किया गया है जिन पर प्राइवेट गाड़ियां सबसे ज्यादा चलती हैं। इन गाड़ियों के चलने से ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो जाता है। इस ट्रैफिक को कम करने के लिए केंद्र ने डबल डेकर लग्जरी बसें चलाने का फैसला लिया है। इस फैसले की पूरी जानकारी लोकसभा में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने दी। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के नौ रूट शामिल हैं।

परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया का कहना है कि देश के भारी यातायात को नियंत्रित करने के लिए विश्व बैंक तकनीकी सहायता के अंतर्गत एक अध्ययन शुरु कराया है, जिसके लिए 75 मार्गो को सलेक्ट किया गया है। अध्ययन में ये बात सामने आई है कि इन मार्गों पर बसों की तुलना में निजी वाहनों का उपयोग ज्यादा करते हैं। जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है।

इन शहरों के बीच चलेंगी

ग्वालियर-भोपाल
भोपाल-देवास-इंदौर
इंदौर-धुले-नासिक
भोपाल-उज्जैन
सागर-वाराणसी
जबलपुर-नागपुर
ग्वालियर-झांसी-सागर

Hindi News / Bhopal / Charted Bus Booking : यहां से करें चार्टड बस की बुकिंग, मिलेगा 50 प्रतिशत का डिस्काउंट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.