scriptचाय की 4 डरावनी बातें, अगर आप भी चाय के शौकीन हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर | chai pine ke nuksan in hindi | Patrika News
भोपाल

चाय की 4 डरावनी बातें, अगर आप भी चाय के शौकीन हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

चाय की 4 डरावनी बातें, अगर आप भी चाय के शौकीन हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

भोपालJan 31, 2019 / 01:54 pm

Astha Awasthi

chai ke nuksan

chai ke nuksan

भोपाल। चाय की चुस्कियां लेने वाले दीवानों की संख्या लाखों में है। हर माह शहर में 600 टन चाय की खपत होती है। चाय विक्रेता सुरेन्द्र जैन ने बताया कि हर व्यक्ति दिन में औसत 5 ग्राम चाय पीता है। शहर में लगभग 2 करोड़ रुपए चाय का व्यापार हर माह किया जाता है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि 70 फीसदी लोग अभी भी प्लास्टिक के कप अथवा डिस्पोजल में चाय पीते हैं, जो सेहत के लिए खतरनाक है।

डॉक्टर्स की मानें तो प्लास्टिक के कप में गरम चाय का लगातार सेवन करने से किडनी और लिवर के कैंसर की आशंका बढ़ जाती है। इसका विकल्प मिट्टी के कुल्हड़ और पेपर मग हो सकते हैं लेकिन ये अपेक्षाकृत महंगे होने के कारण दुकानदार इसका इस्तेमाल करने से बचते हैं और हमें इस खतरे की ओर धकेल देते हैं।

chai ke nuksan

इस तरह है नुकसानदायक

शहर में चाय की छोटी-बड़ी 500 से अधिक दुकानें हैं। ज्यादातर दुकानों में प्लास्टिक के कप में ही चाय दी जाती है। ग्राहकों की जागरुकता की वजह से कुछ लोग कागज के कप रखने लगे हैं। डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि चाय पीने पर मेट्रो सेमिन, बिस्फिनोल-ए और बर्ड इथाइल डेक्सिन नामक केमिकल हमारे शरीर में पहुंचते हैं। जो शरीर के लिए नुकसान दायक हैं। बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह खतरा अधिक बढ़ जाता है। मनुष्य के समझने की शक्ति भी कम हो जाती है।

chai ke nuksan

कैंसर का खतरा, पर्यावरण को नुकसान

मेट्रो सेमिन के कारण कैंसर की आशंका काफी बढ़ जाती है। जबकि अन्य केमिकल के कारण हार्मोनल इनबैलेंस, अल्सर और किडनी तथा लीवर से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। प्लास्टिक मटेरियल में जब गर्म पदार्थ डाला जाता है तो मेट्रो सेमिन सहित कई प्रकार के केमिकल गर्म पदार्थ में घुल जाते हैं। इससे कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। इसमें जो अंदर मोम का लेप किया जाता है, वह गर्म चाय डालते ही घुलकर शरीर में पहुंच जाता है।

इससे लिवर और किडनी डैमेज होने की आशंका रहती है। प्लास्टिक के कप नष्ट नहीं होते हैं। इन्हें जब नालों या नालियों में फेंक दिया जाता है तो बारिश में इन्हें चोक करते हैं और जलभराव का कारण बनते हैं।

 

 chai

ऐसी हो आपकी चाय

एक्सपर्ट की मानें तो 100 एमएल चाय बनाने के लिए पानी और दूध की मात्रा बराबर होनी चाहिए, जिसमें 2.5 ग्राम चाय का इस्तेमाल करें। अधिक कड़क चाय पीने वाले 3 ग्राम चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अधिक चाय डालने, मंदी आंच में चाय को उबालने पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है।

Hindi News / Bhopal / चाय की 4 डरावनी बातें, अगर आप भी चाय के शौकीन हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

ट्रेंडिंग वीडियो