भोपाल

चाय पर चर्चा: गोपाल भार्गव ने कहा- ड्राइंग-डिजाइन तथा प्राक्लन के लिये बने अलग एजेंसी

मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम के सामने अपने विभाग की रिपोर्ट रखी।

भोपालFeb 09, 2021 / 03:18 pm

Pawan Tiwari

चाय पर चर्चा: गोपाल भार्गव ने कहा- ड्राइंग-डिजाइन तथा प्राक्लन के लिये बने अलग एजेंसी

भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों के साथ लगातार चाय पर चर्चा कर रहे हैं। इस कड़ी में आज उन्होंने मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्व के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम के सामने अपने विभाग की रिपोर्ट रखी और इसके साथ ही अन्य कार्यों की भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंगलवार को लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने मंत्रालय में चाय पर चर्चा की। मंत्री गोपाल भार्गव ने विभाग में जारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा मितव्ययता सुनिश्चित करने के लिये अपनाएं जा सकने वाले उपायों पर चर्चा की। मंत्री भार्गव ने ड्राइंग-डिजाइन तथा प्राक्लन के लिये पृथक एजेंसी निर्धारित करने का भी सुझाव रखा।
मंत्री भार्गव ने कहा कि इससे परस्पर जवाबदेही और प्रमाणिकता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। मंत्री गोपाल भार्गव ने चर्चा को सकारात्मक, सार्थक और परिणाम मूलक बताया।

पहले कैबिनेट बैठक
बता दें कि चाय पर चर्चा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में सीएम ने माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि मिलावट के मामले में हमने कार्रवाई की। पहली बार ऐसा हुआ कि राशन की कालाबाजारी करने वाले अफसर की संपत्ति नीलाम कर के वसूली की। हम सतही कार्रवाई नहीं कर रहे हम अंत तक जब तक वापस नहीं ले लेते तब तक नहीं छोड़ते।

Hindi News / Bhopal / चाय पर चर्चा: गोपाल भार्गव ने कहा- ड्राइंग-डिजाइन तथा प्राक्लन के लिये बने अलग एजेंसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.