मध्य प्रदेश में हनुमान जयंती को लेकर प्रशासनिक अमले के साथ साथ पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है। आज प्रदेशभर में जुलूस और चल समारोह निकाले जाने हैं। सभी चल समारोह और जुलूस पर पुलिस की पैनी निगरानी में निकाले जाएंगे। हनुमान जयंती के मौके पर निकलने वाले जुलूस के लिए मार्ग भी सुनिश्चित कर दिए गए हैं। इन मार्गों पर पुलिस टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगी। राजधानी भोपाल में हनुमान जयंती जुलूस के मद्दे नजर जिंसी गैस राहत अस्पताल, बैंक कॉलोनी, चिकलोद रोड, लिली टाकिज तिराहा, एकताचौक बरखेड़ी पेट्रोलिंग और ड्रोन कैमरे से मैपिंग कराई गई। हालांकि, परमिशन लेने के बाद ही जुलूस निकालने की अनुमति है।
यह भी पढ़ें- हनुमान जयंती पर बजरंगबली को 1 टन वजनी महा लड्डू का भोग, 11 हजार दीप भी होंगे प्रज्वलित
डीजीपी ने संभाली कमान
कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना गुरुवार सुबह से ही आज एक्टिव मोड पर हैं। मध्य प्रदेश के संवेदनशील इलाकों के आधा दर्जन एसपी से डीजीपी ने खुद बात की है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एमपी पीएचक्यू को इंटेलिजेंस इनपुट भेजा था, जिसमें संवेदनशील जिलों को लेकर आगाह किया था। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद डीजीपी ने संवेदनशील जिलों के पुलिस अधिकारियों से कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। हनुमान जयंती के जुलूस और अतिरिक्त फोर्स को लेकर बीजेपी ने बड़े पुलिस अधिकारियों से बात की है।