scriptएमपी को 630 करोड़ की सौगात देगी मोहन सरकार | Celebration of completion of one year on 13 December Mohan government will give big gift of 630 crores to MP | Patrika News
भोपाल

एमपी को 630 करोड़ की सौगात देगी मोहन सरकार

MP Government: सीएम बोले- उत्सव नहीं, मनाएंगे जनकल्याण पर्व, घर-घर जाकर 45 योजनाएं, 63 सेवाओं का लाभ देगी सरकार

भोपालDec 09, 2024 / 10:30 am

Sanjana Kumar

MP Government
MP Government: मध्यप्रदेश के लोगों को 45 योजनाओं और 63 सेवाओं का लाभ तेजी से मिलेगा। सरकार ने रोडमैप बनाया है। 11 दिसंबर से शुरुआत होगी। नगरीय निकायों और पंचायत स्तर तक शिविर लगेंगे। सीएम हेल्पलाइन समेत ऑनलाइन पोर्टल का भी उपयोग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे लेकर रविवार को डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल, मंत्री, सांसद, विधायकों और मुख्य सचिव समेत जिला स्तर तक के अफसरों के साथ प्रत्यक्ष व वर्चुअली बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा, युवा, नारी, किसान और गरीब को फोकस कर जनकल्याण के काम करें।
मोहन सरकार 13 दिसंबर को अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर रही है। सीएम ने मंत्रियों से चर्चा में तय किया कि उत्सव मनाने की बजाए जनकल्याण पर्व मनाएगी। इसके जरिए काम में तेजी लाएगी।

जनकल्याण अभियान व पर्व का ऐसा रोडमैप

-11 दिसंबर से 26 जनवरी तक जन-कल्याण पर्व, अभियान। प्रभारी मंत्रियों के निर्देश पर हितग्राहियों को लाभ देंगे।

-जनकल्याण पर्व में सीएम भोपाल, बैतूल, ग्वालियर, सागर, इंदौर, खंडवा, उज्जैन, शहडोल, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, जबलपुर, आलीराजपुर समेत अन्य जिलों में करोड़ों के विकाय कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे।
– राजस्व महाभियान 3.0 अब 15 दिसंबर को समाप्त नहीं, 26 जनवरी तक।

13 दिसंबर को होगा मुख्य कार्यक्रम

13 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इसमें 630 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा। राजधानी से लेकर जिला मुख्यालयों तक विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगेगी। बाइक रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी को 630 करोड़ की सौगात देगी मोहन सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो