ये है पूरा मामला
पीड़ित विशाल शास्त्री ने बताया कि उसकी दुकान पर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ साड़ी लेने आया था। यहां उसने विशाल से कहा कि उसे एक हजार के रेंज तक की साड़ी दिखाओ। विशाल ने उसे साड़ी दिखाई लेकिन उसे कोई भी साड़ी पसंद नहीं आई। इतने में ग्राहक ने कहा कि ‘में चड्डेवाला मत समझो, अच्छी साड़ी दिखाओ। तभी विशाल के भाई ने ग्राहक से कह दिया कि जब इस रेंज में साड़ी नहीं लेनी थी तो साड़ी क्यों खुलवाई ? तब विशाल ने ग्राहक से कहा कि अंकल आप मुझे रेंज बताओ मै आपको साड़ी दिखता हूं। इतने में ग्राहक भड़क गया और काउंटर के पास जाकर दादागिरी करने लगा। नाराज ग्राहक दुकान से बाहर चला गया लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ साथियों के साथ वापस आया। यह भी पढ़े – एमपी में बनेगा वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर कोच, रोजगार के खुलेंगे द्वार