बता दें कि भोपाल के कोहेफिजा के लेक व्यू गार्डन में ये कैट शो आयोजित होने जा रहा है। कैट शो की जानकारी देते हुए फिलाइन क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष साकिब पठान ने बताया कि शहर में चौथी बार कैट शो होने जा रहा है। इस शो की शान होगी मेनकून बिल्ली। उत्तरी अमरीका की नस्ल की बिल्ली की ऐसी प्रजाति है, जो बिल्लियों में सबसे लंबी होती है।
कैट लवर्स को प्रोत्साहित करना है उद्देश्य
साकिब पठान का कहना है कि इस शो का उद्देश्य कैट लवर्स को प्रोत्साहित करना है। इससे पहले भोपाल में 2019, 2022 और 2023 में कैट शो किया जा चुका है। देशभर में अब तक करीब 50 कैट शो किए गए हैं।कैट शो में ज्यूरी भी, चुनेगी शो स्टॉपर
कैट शो में हिस्सा लेने वाली बिल्लियों के लिए तीन सदस्यीय ज्यूरी भी होगी। ये बिल्लियों का रिव्यू करेगी। यही ज्यूरी तय करेगी कि शो में शामिल कौन सी बिल्ली शो स्टॉपर है। इस खास सलेक्शन के लिए ज्यूरी 5 पैरामीटर पूरे करने वाली बिल्लियों को परखेगी। इनमें 1. ब्यूटीफिकेशन, 2. टेंपरामेंट, 3. ब्रीड स्टैंडर्ड, 4. हेल्थ 5. हाइजीन जैसे पैरामीटर शामिल हैं।कैट चैम्पियनशिप के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
कैट शो में बिल्लियों की चैम्पियनशिप भी की जा रही है। इस चैम्पियनशिप में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। उस कैट चैम्पियनशिप में रजिस्ट्रेशन के लिए फिलाइन क्लब ऑफ इंडिया के इंस्टाग्राम पेज से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं क्लब के साथ पहले से रजिस्टर्ड कैट ऑनर को 600 रुपए और नॉन रजिस्टर्ड को 1350 रुपए फीस देनी होगी।कैट शो की शान बढ़ाएंगी ये खास बिल्लियां
मेन कून
मेन कून बिल्ली इस शो में सबसे खास होगी। उत्तरी अमरीका की इस बिल्ली का नेचर फ्रेंडली होता है। वहीं ये साधारण बिल्लियों से काफी लंबी होती है। 2 लाख रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक की इस बिल्ली के कान डॉग जैसे होते हैं।
ब्रिटिश शॉर्ट हेयर
ब्रिटिश शॉर्ट हेयर बिल्ली का रंग नीला होता है और इसकी आंखें डार्क यलो कलर की होती हैं। 4-5 लाख रुपए तक की ये बिल्ली दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली है।
पार्शियन कैट
10 हजार रुपए की ये बिल्ली स्वभाव से शांत होती है। लंबे, झबरीले बाल वाली ये बिल्ली एक डॉल की तरह नजर आती है।
बंगाल कैट
लेपर्ड जैसी नजर आने वाली बंगाल कैट भी कैट शो का हिस्सा होगी। ये काफी एग्रेसिव नेचर की होती है। इसकी कीमत एक लाख रुपए है।
साइमीज
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये बिल्ली डायनासोर के समय की प्रजाति मानी जाती है। इसकी पूंछ और मुंह का रंग एक जैसा होता है, यही इसकी खासियत भी है। इसकी कीमत भी एक लाख रुपए है।