पेंशनर्स और परिवार को भी लाभ
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुताबिक, मध्यप्रदेश पावर कंपनी ने बिजली कर्मचारियों के लिए ये कैशलेस स्वास्थ्य योजना शुरू की है। बिजली कंपनियों के नियमित, संविदा और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ उनके परिजन भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।90 हजार परिवार ले सकेंगे लाभ
ऊर्जा मंत्री के मुताबिक, मध्य प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी और पावर जनरेटिंग कंपनियों में 90 हजार कर्मचारी और पेंशनर्स हैं। ये 5 से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।जानें कैसे ले सकेंगे लाभ
कैशलेस उपचार योजना में तीन फैमिली फ्लोटर विकल्प उपलब्ध हैं। 5 लाख तक के बीमा कवरेज के लिए 500 रुपए प्रति माह, 10 लाख तक के 1 हजार और 25 लाख तक के बीमा के लिए 2 हजार रुपए प्रति महीने देने होंगे। कर्मचारी इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकेंगे।लाभ लेने के लिए ये काम जरूरी
बिजली कर्मचारियों के लिए इस योजना का लाभ चाहिए तो, कर्मचारी को निर्धारित अवधि में नामांकन करना होगा। यह स्वास्थ्य बीमा योजना अंशदायी और वैकल्पिक है। इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने यह भी बताया कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए वर्तमान में जो भी व्यवस्था है, वे भी जारी रहेंगी। कर्मचारियों को उनका लाभ भी मिलता रहेगा।ऊर्जा मंत्री ने शेयर की पोस्ट
मोहन सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस योजना के बारे में बताया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि प्रदेश के विद्युत कर्मियों के लिए एक नई शुरुआत ‘कैशलेस स्वास्थ्य योजना’ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में विद्युत कंपनियों के नियमित, संविदा एवं रिटायर्ड कर्मियों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम। अब सभी लाभार्थी 5 लाख से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।इस योजना से लगभग 90,000 परिवार होंगे लाभान्वित। प्रदेश की जनता को 24×7 निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराने हेतु सभी कर्मियों से इसी समर्पण की अपेक्षा है।