इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके कोई भी व्यक्ति कैंसर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि इस टोल फ्री नंबर को शुरू करने का उद्देश्य लोगों की सहायता करना है। एक कॉल के जरिए आसानी से कोई भी अपने लक्षण बताकर उसकी उचित चिकित्सा प्राप्त कर सकता है। ऐसे में लक्षणों के आधार पर ही मामला गंभीर लगने की स्थिति में अगर एम्स बुलाने की जरूरत पढ़ेगी तो भोपाल एम्स के डॉक्टर उसकी प्रक्रिया भी बताएंगे।
यह भी पढ़ें- यहां खुल रहा है गिद्धों के लिए रेस्टोरेंट, मिलेगा खास तरह का भोजन
इन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा
टोल फ्री नंबर जारी करने के उद्देश्य को लेकर भोपाल एम्स प्रबंधन का कहना है कि अगर किसी शख्स के मन में कैंसर को लेकर कोई शंका है तो वो कॉल कर उसके बारे में डॉक्टर से परामर्श ले सकता है। साथ ही अगर कोई कैंसर का मरीज आपातकालीन स्थिति में है तो वो भी टोल फ्री नंबर पर कॉल करके मौजूदा स्थिति में राहत के उपाय जान सकता है। एम्स प्रबंधन के दावे के अनुसार टोल फ्री नंबर पर कॉल करने वाले को तुरंत मदद मुहैय्या कराने का दावा किया जा रहा है। एम्स प्रबंधन की मानें तो टोल फ्री नंबर की शुरूआत होने से शहर से दूर रहने वालों की ज्यादा सहायता हो सकेगी।
ये है मुख्य उद्देश्य
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह का कहना है कि आज कल लोगों में कैंसर के प्रति डर बढ़ रहा है। कोरोना के बाद से तो छोटी सी सर्दी-खांसी से भी लोगों में भय आ रहा है। इन्हीं शंकाओं को दूर करने के लिए एम्स भोपाल कैंसर-डे के उपलक्ष्य में टोल फ्री नंबर जारी करने की घोषणा कर रहा है। टोल फ्री नंबर शुरु होने पर एम्स भोपाल दूर किसी गांव या शहर के लोगों की भी आसानी से मदद हो सकेगी। इस टोल फ्री नंबर की सहायता से सिम्पटम जान कर किस डॉक्टर से संपर्क करना है, इसकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही बीमारी का क्या उचित इलाज हो सकता है, ये भी बताया जाएगा।
ऑनलाइन कर सकते हैं बुकिंग
आप एम्स भोपाल में जांच के लिए ऑनलाइन अपना नंबर बुक भी कर सकते हैं. एम्स भोपाल का खुद का ऐप है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन चेकअप के लिए बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप दूर से आ रहे हैं तो ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के बाद ही यहां आना उचित होगा।