भोपाल

कोरोना के चलते अटकी है प्रक्रिया, अब इस ऐप से दोबारा करें बुक

पासपोर्ट या लर्निंग लाइसेंस के लिए जिन्होंने अप्रेल में अपॉइंटमेंट लिए थे, वह अब इसे रीशेड्यूल करवा सकेंगे….

भोपालMay 26, 2021 / 02:22 pm

Astha Awasthi

passport

भोपाल। अगर आप लंबे समय से अपने पासपोर्ट ( passport) और ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) के न बन पाने से परेशान है तो अब ये परेशानी खत्म होने वाली है। जी हां अब पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के लिए लॉकडाउन खुलने के बाद दोबारा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर पासपोर्ट या लर्निंग लाइसेंस के लिए जिन्होंने अप्रेल में अपॉइंटमेंट लिए थे, वह अब इसे रीशेड्यूल करवा सकेंगे।

MUST READ: यात्रियों के लिए जरुरी खबर, अब ट्रेन में सफऱ के लिए रखनी होगी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट

रीशेड्यूल कर सकते हैं अपॉइंटमेंट

इस बारे में परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि पहले अपॉइंटमेंट ले चुके जिन आवेदकों के दस्तावेज आदि के काम लॉकडाउन के चलते लंबित हैं, वे सारथी ऐप से अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल कर सकते हैं। जिन आवेदकों के नंबर लंबित सूची में शामिल हैं, उन्हें संदेश भेजकर नई तारीख बताई जाएगी।

मार्च-अप्रेल में समाप्त हो रही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि एक महीने तक बढ़ाई जा चुकी हैं। पासपोर्ट से जुड़ी जानकारिया केंद्रीय विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई हैं।

Hindi News / Bhopal / कोरोना के चलते अटकी है प्रक्रिया, अब इस ऐप से दोबारा करें बुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.