होली के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के निवास पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने वीडी शर्मा और उनकी पत्नी स्तुति शर्मा को होली की बधाई दी। करीब 45 मिनट तक दोनों ने बंद कमरे में चर्चा की। जब मुख्यमंत्री से बंगले से बाहर निकलने के बाद मीडिया ने चर्चा की तो मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे अध्यक्ष हैं, उनके निवास पर आया हूं। खूब गप्पें लगाईं। बातचीत की, गहन चिंतन भी हुआ। गुजिया खाई। होली पर गले मिले। कोई राजनैतिक उद्देश्य नहीं था। जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बात हुई तो शिवराज सिंह ने कहा कि अभी तो रंग-गुलाल की बात चली है।
यह भी पढ़ेंः अमित शाह की नजर अब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा पर, यह है रणनीति
अमित शाह के दौरे को लेकर चर्चा
इधर, विन्ध्य के बाद गृहमंत्री अमित शाह 19 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। इसे लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो सीएम ने कहा कि बीजेपी की तैयारी हर सीट जीतने की है। छिंदवाड़ा भी हम जीतेंगे। अमित भाई भी आ रहे हैं। हम लोग भी वहां जाएंगे और छिंदवाड़ा में जीत हासिल करेंगे।
वीडी शर्मा बोले- यह पारिवारिक भेंट
इधर, मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि शिवराज जी का मुख्यमंत्री के साथ ही बड़े भाई के नाते और हमारे परिवार के मुखिया होने के नाते उनका आशीर्वाद हम सबको मिलता है। होली के पावन पर्व पर कल रंग-बिरंगी होली खेल रहे थे। आज उनका आशीर्वाद बड़े भाई के नाते मिला। इस आपाधापी के समय में फुरस्त के कुछ क्षण मुख्यमंत्रीजी ने घर आकर बिताए और आशीर्वाद दिया। वे परिवार भाव के नाते पधारे थे।