Must See: उपचुनाव में सरकार से नाराजगी को भुनाने की कवायद
29 को हो सकता है फैसला
कमलनाथ 29 जलाई को उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में बड़ी बैठक बुलाने जा रहे हैं। इनमें उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सर्वे से मिली जानकारी के अनुसार उम्मीदवार के नाम पर भी विचार हो सकता है। कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि उपचुनाव वाले क्षेत्र खंडवा, रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट में सर्वे के आधार पर ही टिकट दिया जाएगा। खंडवा में वरिष्ठ नेता अरुण यादव तैयारी कर रहे हैं, उम्मीदवारी के लिए सर्वे में नाम आना जरूरी होगा।
Must See: उपचुनाव से पहले भाजपा करेगी आदिवासी इलाकों पर फोकस
प्रभारियों को ड्यूटी
कमलनाथ ने उपचुनाव वाले जिलों के प्रभारियां को ड्यूटी पर लगा दिया है। इन जिलों में मंडलों, सेक्टर, में नियुक्ति के निर्देश दिए है। साथ ही बूथ स्तर तक की तैयारियां करने को कहा गया है। कमलनाथ भी आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में दौरा करेंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि सर्वे के आधार पर ही जिताऊ उम्मीदवार का फैसला किया जाएगा। जातिगनत समीकरण पर भी ध्यान दिया डे जाएगा। 29 जुलाई को बैठक दुलाई है। इसमे उपचुनावों की समीक्षा की जाएगी।