scriptबसों में चलेंगी एयर होस्टेज जैसी बस होस्टेज, यात्रियों को मिलेगी हवाई जहाज जैसी लग्जरी सुविधा | Bus hostess like air hostess will run in buses in MP | Patrika News
भोपाल

बसों में चलेंगी एयर होस्टेज जैसी बस होस्टेज, यात्रियों को मिलेगी हवाई जहाज जैसी लग्जरी सुविधा

बस स्टॉप पर एयरपोर्ट जैसा लाउंज बना, सार्वजनिक परिवहन में नवाचार: इंदौर में इलेक्ट्रिक बसों में हवाई जहाज जैसी सुविधा

भोपालJan 24, 2023 / 10:15 am

deepak deewan

air_hostess_24jan.png
भोपाल. एमपी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अनोखा प्रयोग हो रहा है। अब यात्रियों को बस में हवाई जहाज जैसी लग्जरी सुविधा मिलेगी. इसके लिए बसों में एयर होस्टेज जैसी बस होस्टेज चलेंगी जोकि यात्रियों की मदद करेंगी. इंदौर में तो यह प्रयोग शुरु भी हो गया है. यहां बसों में हवाई जहाज की तर्ज पर बस होस्टेज यात्रियों की मदद के लिए तैनात की गयी हैं। यहां बस के स्टॉप पर भी एयरपोर्ट जैसा एयर कंडीशंड लाउंज बनाया जा रहा है.
यात्री बताते हैं कि बस होस्टेज की सुविधा बस में हवाई जहाज की यात्रा की फीलिंग देती हैं- अभी एयर होस्टेज जैसी बस होस्टेज की नियुक्ति इलेक्ट्रिक बसों में ही की गई है. एयर कंडीशन लग्जरी बसों में यात्रियों को यह सुविधा मिल रही है. यात्री बताते हैं कि बस होस्टेज की सुविधा बस में हवाई जहाज की यात्रा की फीलिंग देती हैं।
बैठने के लिए वातानुकूलित जगह खान-पान के कई विकल्पों के अलावा सामान की खरीददारी की सुविधा उपलब्ध— इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अन्य प्रयोग भी किए जा रहे हैं. यहां के बस के स्टॉप पर एयरपोर्ट जैसा लाउंज बना हुआ है। वहां बैठने के लिए वातानुकूलित जगह खान-पान के कई विकल्पों के अलावा सामान की खरीददारी की सुविधा उपलब्ध है।
इतना नहीं नहीं, इंदौर के इन इलेक्ट्रिक बस स्टॉप लाउंज में कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रहीं हैं. यहां आनेवापले यात्रियों को प्रीमियम सुविधाओं का अनुभव होता है। यात्री अपने सामान के चेक इन के लिए पोर्टर सर्विस यानि कुली सेवा का लाभ ले सकते हैं।
https://youtu.be/FGd_Z1Qgd40

Hindi News / Bhopal / बसों में चलेंगी एयर होस्टेज जैसी बस होस्टेज, यात्रियों को मिलेगी हवाई जहाज जैसी लग्जरी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो