भोपाल

HUID का विरोध : देशभर का सर्राफा कारोबार ठप्प, मध्य प्रदेश में दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध

हॉलमार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) के विरोध में राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को मध्य प्रदेश के सर्राफा व्यवसायियों ने भी विरोध स्वरूप अपना कारोबार बंद रखा।

भोपालAug 23, 2021 / 06:29 pm

Faiz

HUID का विरोध : देशभर का सर्राफा कारोबार ठप्प, मध्य प्रदेश में दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध

भोपाल. हॉलमार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) के विरोध में राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को मध्य प्रदेश के सर्राफा व्यवसायियों ने भी विरोध स्वरूप अपना कारोबार बंद रखा। यही नहीं, सराफा कारोबारियों ने ये चेतावनी दी है कि, अगर जल्द ही इसे वापस न लिया गया, तो सिलसिलेवार आंदोलन शुरु किया जाएगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत सूबे के कई बड़े छोटे शहरों से आज सराफा कारोबार बंद रहने की तस्वारें सामने आई हैं।

बता दें कि, भारतीय मानक ब्यूरो सोसा-चांदी के आभूषण बनाने और उन्हें बेचने के लिए अब एच.यू.आई.डी सिस्टम लागू कर चुका है। सरकार द्वारा लगाए गए इस सिस्टम के खिलाफ देशभर के सर्राफा व्यापारियों में नाराजगी साफ तौर देखी जा रही है। देशभर में सर्राफा व्यापारी संगठन लामबंद हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, गवालियर, जबलपुर समेत अन्य छोटे शहरों तक के सर्राफा बाजार सोमवार को इस कानून के विरोध में बंद किये गए।

 

पढ़ें ये खास खबर- थाने के बाहर हंगामा करने वालों पर FIR: गृहमंत्री ने पुलिस को किया अलर्ट, कहा- चूड़ी बेचने गया था तो हिंदू नाम क्यों रखा


भोपाल में काली पट्टी बांधकर किया गया प्रदर्शन

तो वहीं, राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि, इससे व्यापारियों के साथ साथ ग्राहकों तक की मुसीबतें बढ़ जाएंगी। HUID से जेवर तैयार करने में काफी समय लगेगा। हम हॉल मार्क के साथ हैं और शुद्ध सोना उपलब्ध कराते हैं, इसलिए ऐसे कानून की न तो व्यापारी को जरूरत है और न ही ग्राहक को कोई जरूरत है। भोपाल के सर्राफा व्यपारियों काली पट्टी बांधकर रोशनपुरा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया।

 

पढ़ें ये खास खबर- कितना खतरनाक होता है सांप पकड़ना, एक जरा सी चूक से जा सकती है जान


जबलपुर में बंद है सर्राफा

News

एच.यू.आई.डी सिस्टम के विरोध का नजारा जबलपुर में खासा तौर पर देखा गया। यहां के सर्राफा कारोबारियों ने सोमवार सुबह से ही अपनी दुकानें बंद रखीं और HUID व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद की। सुबह सभी सर्राफा कारोबारी सर्राफा चौक पर इकट्ठा होकर भारतीय मानक ब्यूरो के फैसले का विरोध करते नजर आए। उन्होंने सरकार से इसे वापस लेने की मांग की। व्यापारियों के अनुसार, ज्वेलरी को सत्यापित करने वाली हॉल मार्क व्यवस्था का वो स्वागत करते हैं और उसे उन्होंने लागू भी किया। लेकिन भारतीय मानक ब्यूरो ने आभूषणों के निर्माण करने वाले ज्वेलर्स और खरीददार की पूरी जानकारी की ट्रैकिंग करने का सिस्टम लागू किया है, जो दुकानदार और ग्राहकों के लिए ठीक नहीं है।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने में उदासीन दिख रहे लोग, इसलिये सरकार उठा रही ये खास कदम


दतिया में विरोध

News

दतिया शहर में भी सराफा व्यापारियों ने HUID सिस्टम के खिलाफ विरोध किया। उक्त जानकारी सर्राफा एसोसिएशन संघ जिला दतिया के प्रवक्ता पंकज जड़िया ने दी। उन्होंने बताया कि, हम सभी व्यापारी HUID के विरोध मे एक दिवसीय देश व्यापी हड़ताल पर है। हम सभी व्यापारी हॉलमार्किंग का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि, सरकार द्वारा ये ग्राहकों और व्यापारियों पर गलत तरीके से HUID लागू किया गया है, जिसका देशभर में विरोध किया जा रहा है। प्रवक्ता पंकज जड़िया ने बताया कि, शहर के सभी व्यापरियों से हड़ताल में सहयोग किया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- महाराष्ट्र ट्रक हादसे में 13 मौतों का मामला : 500 लोगों की आबादी वाला पूरा गांव सदमे में, किसी घर में नहीं जला चूल्हा


कटनी में प्रदर्शन

News

भारत बंद के आव्हान पर कटनी सराफा एसोसिएशन भी सम्पूर्ण बंद रहा। काला कानून के विरोध में संपूर्ण भारत सराफा बंद रहा इस काले कानून की विसंगतियों को लेकर क्षेत्रीय सांसद, विधायक को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस बंद के दौरान संभागीय अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सराफ, सराफा ऐसोसियेशन अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, उपाध्यक्ष ललित सोनी, महामंत्री श्यामकुमार सोनी, ललित बडा, बब्लू, सुनील, फग्गू सोनी, मनीष सोनी, सुधीर सोनी, आशीष सोनी, सचिन सोनी, विजय लालवानी, रमेश मोटवानीज़ राजेन्द्र सोनी आदि जन उपस्थित रहे।


अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

News

सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सर्राफ के अनुसार, गहनों के ट्रैकिंग के लिए शुरू किए गए इस सिस्टम को तुरंत वापस न लिया गया, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु की जाएगी। सर्राफा व्यापारियों ने इस दौरान एक मार्च भी निकाला और अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

Hindi News / Bhopal / HUID का विरोध : देशभर का सर्राफा कारोबार ठप्प, मध्य प्रदेश में दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.