scriptबुदनी सीट से शिवराज सिंह चौहान की जगह ले सकते हैं ये प्रत्याशी, सामने आए 3 नाम | Budhni Assembly Seat: These 3 names can replace Shivraj Singh Chauhan from Budhni seat | Patrika News
भोपाल

बुदनी सीट से शिवराज सिंह चौहान की जगह ले सकते हैं ये प्रत्याशी, सामने आए 3 नाम

Budhni Assembly Seat: बुदनी सीट पर अब केंद्रीय मंत्री शिवराज के पुत्र कार्तिकेय भी दावेदार हैं, लेकिन परिवारवाद का मुद्दा आड़े आएगा।

भोपालJun 20, 2024 / 09:58 am

Ashtha Awasthi

Budhni Assembly Seat

Budhni Assembly Seat

Budhni Assembly Seat: विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुदनी विधायक शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इसी के साथ बुदनी विधानसभा सीट रिक्त घोषित कर दी गई है। अब विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर बुधनी विधानसभा सीट रिक्त घोषित कर दी है।
अब यहां उपचुनाव होना तय हो गया है। चुनाव आयोग जल्द ही बुधनी उपचुनाव की तारीख घोषित कर कर सकता है। शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट से सांसद चुने गए हैं। केंद्र में उनको कृषि मंत्री बनाया गया है।

परिवारवाद का मुद्दा आड़े आएगा

दूसरी ओर सियासी गलियारे में प्रत्याशी को लेकर कयासों के घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस सीट पर अब केंद्रीय मंत्री शिवराज के पुत्र कार्तिकेय भी दावेदार हैं, लेकिन परिवारवाद का मुद्दा आड़े आएगा। ऐसे में शिवराज अपने किसी भरोसेमंद पर भरोसा जता सकते हैं। ऐसी स्थिति में तीन नाम सबसे आगे हैं।

जानिए कौन से हैं वे 3 नाम (Budhni Assembly Seat name)

रमाकांत भार्गव: विदिशा सांसद रहे हैं। उपचुनाव में उतारा जा सकता है। शिवराज सिंह के सबसे करीबी लोगों में से है।

रवि मालवीय: मौजूदा समय में जिला अध्यक्ष हैं. और शिवराज सिंह चौहान की गुड बुक में है।
राजेंद्र सिंह राजपूत: पूर्व विधायक। क्षेत्र में चिरपरिचित चेहरा। इनके नाम पर विचार हो सकता है।

Hindi News/ Bhopal / बुदनी सीट से शिवराज सिंह चौहान की जगह ले सकते हैं ये प्रत्याशी, सामने आए 3 नाम

ट्रेंडिंग वीडियो