भोपाल

गृहमंत्री ने कहा- इकोनॉमी के लिए वैक्सीन का बूस्टर डोज़ साबित होगा बजट

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ये बजट अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

भोपालFeb 01, 2021 / 12:29 pm

Pawan Tiwari

गृहमंत्री ने कहा- इकोनॉमी के लिए वैक्सीन का बूस्टर डोज़ साबित होगा बजट

भोपाल. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट पेश कर रही है। कोरोना महामारी के काल में ये देश का पहला बजट है और इस बजट से आम लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ये बजट अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
क्या कहा गृहमंत्री ने
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- इकोनॉमी के लिए वैक्सीन का बूस्टर डोज़ साबित होगा बजट। पूर्ण भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार का बजट अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी बजट में समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं का ध्यान रखेंगी।
मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में सुना बजट
वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत किये जा रहे केन्द्रीय बजट को मंत्रालय में उच्च अधिकारियों के साथ सुना।

Hindi News / Bhopal / गृहमंत्री ने कहा- इकोनॉमी के लिए वैक्सीन का बूस्टर डोज़ साबित होगा बजट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.