क्या होता है बजट होटल?
पिछली सरकार में 12 बजट होटल को मंजूरी मिल चुकी। देवलोक कॉरिडोर, नए पर्यटन स्थलों के पास पहले बनेंगे। प्रमुख स्थलों के पास दूसरे व तीसरे दर्जे के स्थल विकसित हो रहे। इन पर बजट होटल खुलेंगे। इसमें धार्मिक सर्कल, वॉटर टूरिज्म इलाके प्रमुख रहेंगे। -बजट होटल को सरकार जमीन देती है। -तय नियमों से अनुदान भी। -पर्यटक को कम बजट में रुकने के विकल्प मिलते हैं।
बजट होटल की जरूरत अभी क्यों
मध्य प्रदेश में 15 देवलोक कॉरिडोर बन रहे हैं। इससे पर्यटन बढ़ेगा। 19 नए पर्यटन स्थलों पर विकास का काम चल रहा है। डोडी जैसे रेस्टोरेंट भी नए रूट्स पर बनना हैं। ये भी पढ़ें: 100 करोड़ के सौरभ शर्मा का गुजरात कनेक्शन, पत्रिका पड़ताल में बड़ा खुलासा ये भी पढ़ें: नये साल में एक्शन में रहेंगे सीएम मोहन यादव, विकास कार्यों को लेकर सख्त निर्देश