scriptभोपाल और इंदौर से हटेगा बीआरटीएस कॉरिडोर : जयवर्द्धन सिंह | BRTS CORIDOR CAN WE REMOVED FROM BHOPAL AND INDORE : JAYVARDHAN SINGH | Patrika News
भोपाल

भोपाल और इंदौर से हटेगा बीआरटीएस कॉरिडोर : जयवर्द्धन सिंह

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह आज बैरागढ़ पहुंचे जहां उन्होंने बैरागढ़ के व्यापारियों

भोपालJan 17, 2019 / 03:04 pm

ब्रजेश शर्मा

patrika

ट्रेन की तरह बीआरटीएस यात्रा के दौरान भी बुझा सकेंगे प्यास

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह आज बैरागढ़ पहुंचे जहां उन्होंने बैरागढ़ के व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही बीआरटीएस की समस्या को समाप्त कर दिया जाएगा जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है।
जनता से बीआरटीएस हटाने के संबंध में राय लेंगे

सिंह ने कहा कि हम जनता के बीच जाकर जनता से बीआरटीएस हटाने के संबंध में राय लेंगे और इस महीने के अंत तक बीआरटीएस हटाने या नही हटाने की योजना जनता के सामने लाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने साफ किया कि मेट्रो ट्रेन का प्रोजेक्ट निरस्त। नही होगा साथ ही यह भो कहा कि मेट्रो ट्रेन के साथ मोनो रेल भी चलाई जा सकती है।
पट्टा समस्या का भी जल्द निराकरण

बीआरटीएस के अलावा जयवर्द्धन सिंह ने मर्जर और पट्टा समस्या का भी जल्द निराकरण करने की बात कही उन्होंने कहा कि मर्जर खत्म करने में आ रही कमियों को दूर किया जायेगा और जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / भोपाल और इंदौर से हटेगा बीआरटीएस कॉरिडोर : जयवर्द्धन सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो